बॉलीवुड इंडस्ट्री के चॉकलेटी बॉय किए जाने वाले अभिनेता रणबीर कपूर पिछले कई दिनों से सुर्खियों में बने हुई हैं. बता दें कि रणबीर कपूर के खबरों में बने रहने के पीछे की सबसे बड़ी वजह है कि उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म ब्रह्मास्त्र इसी महीने की 9 तारीख को रिलीज होने वाली है. फिल्म के रिलीज को लेकर रणबीर कपूर और बॉलीवुड इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री आलिया भट्ट लगातार चर्चा का विषय बने हुई हैं. यही नहीं बल्कि दोनों कलाकार अपने बयानों को लेकर भी सोशल मीडिया के लोग भड़क रहे हैं. रणबीर कपूर और आलिया भट्ट इन दिनों एक और कारण से सुर्खियों में बने हुए हैं और वह कारण यह है कि दोनों कलाकारों को उज्जैन के महाकाल मंदिर में एंट्री नहीं मिली.
नहीं मिली महाकाल मंदिर में एंट्री
बॉलीवुड इंडस्ट्री के कलाकार फिल्म के रिलीज से पहले कई मंदिरों में जाते हैं. वहां भगवान से अपनी फिल्म को लेकर प्रार्थना करते हैं. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि जब रणबीर कपूर अपनी फिल्म के लिए भगवान से प्रार्थना करना उज्जैन के महाकाल मंदिर में गए, तो उन्हें मंदिर भी इंट्री नहीं मिली. इसके बाद से यह खबर पूरे सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी. लोग सोशल मीडिया पर अपनी अपनी प्रतिक्रिया देने लगे. यही नहीं बल्कि कई लोगों का यह भी मानना है कि रणबीर कपूर के साथ जो हुआ ठीक हुआ है.
आपको बता दें कि रणबीर कपूर को उज्जैन में स्थित महाकाल मंदिर में प्रवेश इसलिए नहीं मिली, क्योंकि एक बार रणबीर कपूर ने बीफ को लेकर बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि उन्हें बीफ बहुत पसंद है और वह उनके शौकीन है. वैसे तो रणबीर कपूर ने यह बयान आज से कई साल पहले दिया था, लेकिन उसका असर अब पड़ रहा है. रणबीर कपूर के इसी बयान को लेकर उनकी आने वाली फिल्म ब्रह्मास्त्र को लोग बहिष्कार भी कर रहे हैं.
बजरंग दल ने रोका रास्ता
आपको बताते चलें कि रणबीर कपूर और आलिया भट्ट को बजरंग दल ने महाकाल मंदिर में जाने से रोका. मालूम हो कि जब से आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की मोस्ट अवेटेड जिले में ब्रह्मास्त्र का ट्रेलर रिलीज हुआ है, तब से लोग इस फिल्म का बहिष्कार कर रहे हैं. यही नहीं बल्कि एक बार आलिया भट्ट ने नेपोटिज्म को लेकर एक ऐसा बयान दिया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि, उनकी फिल्म देखनी है, तो देखो या फिर मत देखो. जिसके बाद से लोग आलिया भट्ट के ऊपर भी भड़क गए थे. मालूम हो कि यह फिल्म 9 सितंबर को रिलीज होने वाली है. अब यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि क्या यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करती है या नहीं.
Discussion about this post