आज का समय समानत का समय आ गया है. आज के समय में पुरूषों के साथ साथ महिलाएं भी खुब ज्यादा तरक्की कर रही हैं. कुछ मामलों में तो महिलाएं पुरूषों को भी पीछे छोड़ चुकी हैं. बता दें कि हाल ही में राजस्थान की बेटी ने इतिहास रचा है जिसके बाद से हर कोई इनकी तारीफ कर रहा है. दरअसल, हम राजस्थान की जिस बेटी की बात कर रहे हैं उसका नाम कंचन शेखावत है. कंचन शेखावत की काबिलियत को देखकर पुरे देश के लोग इनको बधाई दे रहे हैं.
बता दें कि हमारे देश में बहुत से ऐसे लोग हैं जिनका विदेश में जाकर नौकरी करने का सपना होता है. लेकिन हर कोई अपना यह सपना पुरा नही कर पाता है. हालांकि, राजस्थान के सीकर जिले के एक छोटे से गांव किरडोली की रहने वाली कंचन शेखावत ने अपना सपना पुरा कर लिया है. कंचन ने अपने मेहनत के दम पर अमेरिका में 1 करोड़ 70 लाख का पैकेज पाया है. जी हां कंचन शेखावत को अमेरिका के सिएटल में अमेजॉन ने 1 करोड़ 70 लाख के पैकेज का ऑफर दिया है.
कंचन शेखावत की शुरूआती पढ़ाई के बारे में बात करें तो कंचन ने अपनी 10वीं और 12वीं की पढ़ाई सीकर जिले में स्तिथ प्रिंस एकेडमी से की है. इसके बाद साफ्टवेयर इंजीनियर बनने के लिए इन्होनें IIT का प्रेवश परीक्षा दिया. हालांकि, इस परीक्षा में इनके हाथ असफलता लगी लेकिन इन्होनें हार नहीं मानी और इन्होनें NIT से अपनी इंजीनियरिंग की पढ़ाई पुरा किया.
कॉलेज की पढ़ाई पुरा होने के बाद कंचन शेखावत को 8 लाख के सलान पैकेज की नौकरी चेन्नई में लग गई. हालांकि, कंचन के दिमाग में तो कुछ बड़ा गेम चल रहा था. ऐसे में चेन्नई में अपनी नौकरी के दौरान फ्री टाइम में यह विदेशी कंपनियों की इंटरव्यू की तैयारी करती थी. साल 2016 में कंचन ने अमेजॉन में नौकरी के लिए अपलाई किया था और साल 2016 में ही इन्हें अमेजॉन में नौकरी मिल गई और तभी से कंचन यहां नौकरी कर रही हैं. शुरूआती दिनों में तो कंचन का पैकेज कुछ कम था लेकिन वर्तमान समय में कंचन शेखावत अमेजॉन में 1 करोड़ 70 लाख के पैकेज पर काम कर रही हैं.
To get secure cheap & best deal from Flipkart, Amazon, Ajio, and Myntra then do join our Telgram group.
Discussion about this post