वर्तमान समय में भारत देश में ऐसा माना जाता है कि अंग्रेजी माध्यम के छात्र ही अधिक सफल हो पाते हैं, तो वहीं हिंदी माध्यम के साथ रख सफलता की सूची में पीछे रह जाते हैं. यही नहीं बल्कि कई बार ऐसा देखा जा चुका है कि, अंग्रेजी में हाथ तंग रहने की वजह से कई होनहार छात्रों को उनकी मनपसंद जॉब या फिर मनपसंद कॉलेज नहीं मिल पाता है. लेकिन पिछले कुछ सालों से भारत देश में ऐसा देखा जा रहा है कि, हिंदी माध्यम के छात्र भी अंग्रेजी माध्यम के छात्रों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलते नजर आ रहे हैं. इसका जीता जागता एक उदाहरण अजमेर के रहने वाले श्रीधर चंदन हैं. जिन्होंने हाल ही में गूगल जैसी बड़ी कंपनी में जॉब हासिल की है.
गूगल ने दिया 3.30 करोड़ का पैकेज
आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर एक खबर काफी तेजी से वायरल हो रही है. वायरल हो रहे इस खबर की बात करें तो इस खबर में ऐसा बताया जा रहा है कि, भारत के राज्य राजस्थान के अजमेर शहर में रहने वाले श्रीधर चंदन को अमेरिका से जॉब ऑफर आया है, और यह जॉब ऑफर किसी और कंपनी द्वारा नहीं बल्कि गूगल कंपनी ने भेजा है. इस जॉब ऑफर में उन्हें 3.30 करोड़ का पैकेज भी मिला है. जैसे ही यह खबर सोशल मीडिया पर आई यह आग की तरह फैलने लगी. पूरे शहर के लोग श्रीधर चंदन को बधाई देने लगे एवं उनके परिवार वाले उनसे मिलने लगे.
आपको बता दें कि यह खबर पूरी तरह से सच है और अजमेर के रहने वाले श्रीधर चंदन को गूगल ने लगभग 3.30 करोड़ का पैकेज दिया है. लेकिन यहां तक का सफर हासिल कर पाना चंदन के लिए काफी मुश्किल था. उन्होंने अपनी प्राथमिक शिक्षा अजमेर में ही पूरी की एवं अपनी पूरी शिक्षा उन्होंने हिंदी माध्यम से ही किया. श्रीधर चंदन के घरवाले बताते हैं कि वह शुरू से ही पढ़ाई को लेकर काफी सीरियस हैं. यही नहीं बल्कि वह छुट्टी के दिनों में भी पढ़ाई करते रहते थे.
वर्जिनिया से पूरी के मास्टर के पढ़ाई
आपको बताते चलें कि श्रीधर चौधरी ने वैसे तो अपनी पूरी पढ़ाई भारत से ही की, लेकिन उन्होंने मास्टर डिग्री अमेरिका से पूरी की. मास्टर डिग्री मिलने के बाद उन्हें अमरीका के कई कंपनियों ने जॉब देने का ऑफर किया, लेकिन चंदन ने ब्रेक लेना जरूरी समझा. ब्रेक के दौरान हैं चंदन के पास गूगल की तरफ से जॉब का ऑफर आया, जिसे स्वीकार करने में उन्होंने जरा भी देरी नहीं की और इतनी अच्छी जॉब को स्वीकार कर लिया.
Discussion about this post