भारत की आजादी में कई स्वतंत्रता सेनानी ने अपनी जान गवाईं. जब भी भारत की आजादी में जान गवाने वाले स्वतंत्रता सेनानी का नाम आता है, तो ऐसे में हम बड़े प्यार से शहीद दिवस मनाते हैं. शहीद दिवस के मौके पर स्वतंत्रता के दौरान अपनी जान गवाने वाले सभी स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि देते हैं. लेकिन हमारे देश में कई स्वतंत्रता सेनानी ऐसे हैं, जिन के वंशज आज कई मुसीबतों का सामना कर रहे हैं. यही नहीं बल्कि उनके परिवार वाले दाने दाने इसके लिए भी मोहताज है. आज हम आपको ऐसे ही एक स्वतंत्रता सेनानी राजा अर्जुन सिंह के वंशज के बारे में बताएंगे, जो आज दाने-दाने के लिए मोहताज हैं.

आर्थिक तंगी से जूझ रहा है अर्जुन सिंह का परिवार
1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के वीर योद्धा राजा अर्जुन सिंह एक ऐसा नाम है, जिसे हर कोई जानता है. आपको बता दें कि साल 18 सो 57 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में राजा अर्जुन सिंह ने काफी अहम भूमिका निभाई थी. लेकिन आज राजा अर्जुन सिंह का परिवार कई मुसीबतों का सामना कर रहा है. आपको बता दें कि राजा अर्जुन सिंह की उत्तराधिकारी पौत्रवधु सुषमा सिंह कई बीमारियों से पीड़ित हैं. यही नहीं बल्कि उनके पास पैसों की भी काफी कमी है. लेकिन ऐसे हालात में उनका कोई देखभाल करने वाला नहीं है.

आपको जानकर हैरानी होगी कि जब यह खबर सोशल मीडिया पर वायरल हुई, तो लोग इसके बारे में बात करने लगे. यही नहीं बल्कि कई लोगों ने झारखंड सरकार के ऊपर भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. लोगों का ऐसा मानना है कि, सरकार ने राजा अर्जुन सिंह के परिवार वालों की देखभाल नहीं की. यही कारण है कि उनका परिवार आज इस हाल में है. केवल बीमारी से ही पीड़ित नहीं बल्कि उनके घर में खाने को भी कुछ नहीं है.

89 साल की है उत्तराधिकारी पौत्रवधु सुषमा सिंह
पोड़ाहाट के राजा अर्जुन सिंह की उत्तराधिकारी पौत्रवधु सुषमा सिंह की और की बात करें, तो उनकी उम्र 89 साल हो चुकी है. इस उम्र में वह कई बीमारियों से पीड़ित है. ऐसी हालत में भी कोई उन्हें देखने वाला नहीं है. हालांकि कई लोगों का ऐसा मानना है कि उनके पड़ोस में रहने वाले कुछ लोग उनकी मदद कर रहे हैं एवं उनका इलाज भी करवा रहे हैं. लेकिन उनकी बीमारी इतनी ज्यादा है कि वह लोग भी धीरे धीरे पीछे हट रहे.
Discussion about this post