Post office saving schemes: पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम (MIS), सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम (SCSS) या डाकघर टाइम डिपॉजिट (Time Deposit or TD) में जब कोई व्यक्ति निवेश करता है, तो उन्हें उनके चुने गए विकल्प के अनुसार ही मासिक, तिमाही या सालाना आधार पर उसे ब्याज प्राप्त होता है। डाक विभाग (Department of Post) के अनुसार जब लोग अपने डाकघर बचत खाते (Post Office Savings Account) या बैंक खाते (bank Account) को अपने एमआईएस, एससीएसएस, टीडी से लिंक नहीं करते तो ऐसे में अर्जित ब्याज, विविध कार्यालय खातों में ही पड़ा रहता है।
(Post office)पोस्ट विभाग ने बताया है कि 1 अप्रैल, 2022 से इन बचत योजनाओं पर प्रति ब्याज, केवल स्कीम से लिंक हुए खाताधारक के डाकघर बचत खाते या बैंक खाते में ही जमा किया जाएगा।
डाक विभाग (Post office) द्वारा जारी नए सर्कुलर के मुताबिक, “एमआईएस/एससीएसएस/टीडी खातों पर ब्याज केवल खाताधारक के डाकघर बचत खाते या बैंक खाते में 1 april 2022 से जमा किया जाएगा। अगर कोई खाताधारक 31 मार्च 2022 तक अपने बचत खाते को एमआईएस/एससीएसएस/टीडी खातों से लिंक नही करा पाता और एमआईएस/एससीएसएस/टीडी विविध कार्यालय खातों में ब्याज जमा किया जाता है, तो बकाया ब्याज का भुगतान चेक दौरा नही केवल क्रेडिट के माध्यम से डाकघर बचत खाते में किया जाना चाहिए। 1 अप्रैल 2022 से एमआईएस/एससीएसएस/टीडी विविध कार्यालय खाते से नकद ब्याज भुगतान की अनुमति नहीं होगी।
डाक विभाग द्वारा सभी सर्किल्स/रीजन्स के हेड को भेजे गए सर्कुलर में कहा गया है, ‘संज्ञान में आया है कि कुछ MIS/SCSS/TD खाताधारकों ने अपने बचत खाते (डाकघर बचत खाता या बैंक बचत खाता) को मासिक/तिमाही/सालाना ब्याज के क्रेडिट के लिए MIS/SCSS/TD अकाउंट से लिंक नहीं किया है। इसलिए ऐसे MIS/SCSS/TD खातों का ब्याज पे नही किया गया है,और विभिन्न कार्यालय खातों में पड़ा हुआ है। यह भी देखा गया है कि, कई टर्म डिपॉजिट खाताधारकों को, टर्म डिपॉजिट खातों के सालाना ब्याज पेमेंट के बारे में पता भी नहीं हैं। साथ ही MIS/SCSS/TD के कई सारे डिपॉजिटर्स को नहीं पता कि अनड्रॉ ब्याज पर कोई अतिरिक्त ब्याज नहीं मिलता’।
डाकघर बचत खाते या बैंक खाते को कैसे करें लिंक
MIS/SCSS/TD अकाउंट्स से अपने डाकघर (Post office) बचत खाते को लिंक करने के लिए खाताधारक को डाकघर में SB-83 फॉर्म जमा करना होता है। साथ ही MIS, SCSS, TD खाते की पासबुक और डाकघर बचत खाते की पासबुक भी वेरिफिकेशन के लिए साथ ले जानी होगी। अगर बैंक खाता लिंक करवाना है तो खाताधारक को ECS-1 फॉर्म जमा करना होता है। साथ ही एक कैंसिल्ड चेक या बैंक खाता की पासबुक के पहले पेज की कॉपी भी जमा करनी होगी। MIS, SCSS, TD खाते की पासबुक भी साथ ले जाएं। डाक विभाग के अनुसार लिंक किया जाने वाला डाकघर बचत खाता या बैंक खाता सिंगल या जॉइंट भी हो सकता है।
Read More: AC की तरह दीवार पर टांगे जा सकने वाला Air Cooler, दिखने में AC जैसा, कीमत 9 से 10 हजार
MIS/SCSS/TD खातों से बचत खाता लिंक करने के फायदे
- यदि MIS/SCSS/TD खाते से ब्याज को सीधे नहीं निकाला जाता है तो बचत खाते में क्रेडिट ब्याज पर अतिरिक्त ब्याज मिलता है।
- ऑनलाइन इलेक्ट्रॉनिक माध्यमों से ब्याज विदड्रॉ किया जा सकता है।
- कई सारे विदड्रॉअल फॉर्म नहीं भरने पड़ते।
- MIS/SCSS/TD खातों से ब्याज ऑटोमेटिक ही क्रेडिट हो जाता है
सर्कुलर में आगे कहा गया कि,एमआईएस/एससीएसएस/टीडी खाताधारकों को उपरोक्त लाभ प्रदान करने के लिए, पीओएसबी संचालन पर अच्छा नियंत्रण, डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देने, मनी लॉन्ड्रिंग गतिविधियों की रोकने और धोखाधड़ी से बचने के लिए एक निवारक उपाय के रूप में, सक्षम प्राधिकारी ने डाकघर बचत खाते या बैंक खाते को एमआईएस/एससीएसएस/टीडी स्कीम्स से जोड़ने का निर्णय लिया है। जिससे इन स्कीम्स का ब्याज उनमें भुगतान हो सके।