बीते दिनों एकता कपूर का पॉपुलर लॉकअप शो के विनर की घोषणा हो गई. दरअसल, इस शो के विनर मुनव्वर फारुकी बने हैं. यह शो ओटीटी प्लेटफॉर्म का काफी ज्यादा पॉपुलर शो था. इस शो को कंट्रोवर्सी क्वीन कही जाने वाली कंगना रनौत होस्ट कर रही थी. इस शो को जीतने के बाद से मुनव्वर फारुकी की चर्चा पूरे देश में हो रही है. इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर मुनव्वर फारूकी छाए हुए नजर आ रहे हैं. वही इस शो में दूसरे नंबर की कंटेस्टेंट रहीं पायल रोहतगी ने लॉकअप शो हारने के बाद तुरंत सेट से वापस चली गई थी और इसी वजह से मुनव्वर फारूकी की जीत पर पायल रोहतगी का कोई रिएक्शन नहीं मिल पाया था.
हालांकि, अब पायल रोहतगी ने सोशल मीडिया पर अपनी भड़ास निकाली है. जिसके बाद से पायल काफी ज्यादा सुर्खियों में नजर आ रही हैं. इस शो को हारने के बाद से पायल रोहतगी ने अपने सोशल मीडिया पर मुनव्वर फारूकी की एक पुरानी वीडियो शेयर की है. जिसमें मुनव्वर फारुकी हिन्दू देवी देवताओं के बारे में अभद्र टिप्पणी करते हैं और इसके वजह से मुनव्वर फारुकी जेल भी जा चुके हैं.
View this post on Instagram
हालांकि, इसके सफाई में मुनव्वर फारुकी ने कहा था कि वह सभी धर्मों की इज्जत करते हैं. उनकी बातों को गलत तरीके से लिया गया है वह किसी की भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचना चाहते थे. लेकिन इस वीडियो को शेयर करते हुए पायल रोहतगी ने कैप्शन में लिखा है कि ‘लॉकअप शो के विनर का वीडियो अपलोड किया है. इसी तरह वह यानी मुनव्वर फारुकी अपने करियर को आगे बढ़ाने के लिए धर्म का इस्तेमाल करता है और रियलिटी शो में विक्टिम कार्ड खेलता है.
इतना नहीं इससे पहले भी पायल रोहतगी ने एकता कपूर की एक पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा था कि इन दो महिलाओं के साथ काम करके मजा आ गया मैं उनकी सफलताओं की कामना करती हूं. इतना ही नहीं पायल रोहतगी ने आगे लिखा कि जिंदगी में 1 दिन ऐसा आएगा जब मुझे सबसे ज्यादा वोट मिलेंगे और इसका अंत तब तक अंत नहीं होगा जब तक आप इसका अंत नहीं करेंगे.
Discussion about this post