कहते हैं प्यार कहीं भी किसी से भी हो सकता है. जब प्यार होता है तो धर्म जाति समाज समाज से इतर प्रेमी और प्रेमिका एक दूसरे में खो जाते हैं. ऐसे में सोशल मीडिया पर तो प्यार के तमाम हिस्सों के बारे में हम सुनते ही रहते हैं. इस आर्टिकल में हमें कैसे कपल के बारे में बताने वाले हैं. जिसकी मुलाकात सोशल मीडिया के जरिए हुई लड़का भारत से रहने वाला है तो लड़की पेरिस की रहने वाली है, लेकिन इन दोनों के बीच प्यार की शुरुआत हुई और उन्होंने शादी करके एक दूसरे के साथ घर बसा लिया. उन्होंने बाकायदा भारतीय रीति-रिवाजों से सात फेरे लिए हैं. अब इन दोनों के प्यार की मिसाल हर तरफ दी जा रही है. बता दें, यह मामला पश्चिम बंगाल से सामने आया है.
ऑनलाइन हुआ विदेशी लड़की से प्यार

प्यार को हासिल करने के लिए इस लड़की ने वाकई सात समंदर पार किया है. दरअसल, पश्चिम बंगाल के पांडुआ के सरदपल्ली इलाके के रहने वाले हैं कुंतल भट्टाचार्य. जिन्होंने पेरिस की रहने वाली पेट्रिशिया बरोटा से शादी की है. इन दोनों की मुलाकात 4 महीने पहले हुई थी और खास बात यह है. इन दोनों की मुलाकात कहीं और नहीं बल्कि सोशल मीडिया के मंच पर हुई. इन दोनों में पहले बातचीत हुई बातचीत दोस्ती में बदली और कब दोस्ती प्यार में तब्दील हो गई इनको पता ही नहीं चला. इन दोनों ने एक दूसरे से बेइंतेहा मोहब्बत करना शुरू कर दिया. और अब बारी शादी करने की थी तो इन्होंने भारतीय रीति-रिवाजों से शादी भी रचा ली. बता दें, कुंतल पहले दिल्ली में काम किया करता था, लेकिन अब वहीं अपने पैतृक घर पर रहकर बिजनेस कर रहा है.
मंदिर में लिए सात फेरे

मिली जानकारी के अनुसार पेट्रिशिया भारतीय संस्कृति से बेहद प्रेम करती हैं और इसी लगाव के कारण उन्होंने कुंटल भट्टाचार्य से शादी रचाई है. शादी से पहले उन्होंने एक शर्त भी रखी. उन्होंने कहा अगर वह काली माता के मंदिर में शादी करेंगे तो वह उनकी हमसफर बनाने के लिए तैयार है और ऐसा ही हुआ है. इन दोनों ने काली माता के मंदिर में सात फेरे लिए हैं. जिसके बाद यह पति पत्नी बन गए हैं. वायरल तस्वीरों में देखा जा सकता है कुंतल भट्टाचार्य दूल्हे के लिए लिबाज में दिखाई दे रहे हैं. वहीं इनकी होने वाली पत्नी ने लाल कलर की बॉर्डर वाली साड़ी पहनी हुई है.
To get secure cheap & best deal from Flipkart, Amazon, Ajio, and Myntra then do join our Telgram group.
Discussion about this post