Zero Balance Account : HDFC देश के सबसे बड़े बैंकों में से एक है,HDFC अपने ग्राहकों को बहुत ही अच्छी सर्विस प्रदान करता है, और अब आप इसमें ऑनलाइन जीरो बैलेंस अकाउंट खोल सकते है।
अब HDFC में मिनिमम बैलेंस,चार्जेज, सेविंग अकाउंट की सभी सुविधाएँ दी जा रही है और प्रधानमंत्री द्वारा द्वारा दी जाने सुविधाएं भी सीधे आपके खाते में वो भी बिना किसी ट्रांजेक्शन फीस के आ जाती है।
एचडीएफसी में खाता खोलने की प्रक्रिया
- सबसे पहले आपको HDFC Bank की वेबसाइट पर जाना है
- आपको वहां पेज मिलेगा जहाँ आपको अपना फोन नंबर डालकर आगे बढ़ना होता है और otp डालकर नंबर को वेरीफाई करना होता है।
- इसके बाद आपको KYC के लिए एक डॉक्यूमेंट चुनना होता है आप वोटर कार्ड/ आधार कार्ड /पासपोर्ट आदि कोई भी चुन सकते है पर यदि आप आधार चुनते है तो ऑनलाइन ही सारा काम हो जायेगा, दुसरे डॉक्यूमेंट में आपको बैंक जाना ही पड़ेगा, आधार चुनकर आगे बढ़ेंगे आपको term& condition को एक्सेप्ट करना है और आगे आधार कार्ड नंबर डालना होगा।
- आधार कार्ड चुनने के बाद आपको उसे तो वेरीफाई करना होगा इसके लिए आपको एक otp की ज़रूरत पड़ने वाली है आपका आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक होना जरूरी है।
- आपको इसके बाद यहां अकाउंट टाइप चुनना होता है जिसमे आपको Basic Savings Bank Deposit Account चुनना है जो कि ZERO बैलेंस अकाउंट है।
- फिर आपको ब्रांच चुननी है जो एड्रेस आपके आधार कार्ड में है वही ब्रांच आपको चुननी होगी उसमे ही आपका अकाउंट खुलेगा, इसमें स्टेट और जिला पहले ही दिया होगा आपको केवल लोकल ब्रांच का नाम चुनना है।
- इसके बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा जहां आपको अपना फोटो और बाकि डिटेल की भरनी है। इसके साथ ही आपको अपना पैन कार्ड नंबर डालना होता है, और उसके बाद पैन कार्ड की कॉपी अपलोड भी करनी है या बिना पैन कार्ड के ये अकाउंट नहीं खुलेगा।
- इसके बाद आपको अपना एड्रेस डालना है इसमें आपको अपना परमानेंट और मैलिंग दोनों एड्रेस डालने है जहाँ पर आपका डेबिट कार्ड और चेकबुक आयेगी, जो एड्रेस मैलिंग के लिए डालेंगे उसी से बैंक आपसे कॉन्टैक्ट करेगा।
- फिर आपको अपनी ऑक्यूपेशन डिटेल्स डालनी है।
- आपको नॉमिनेशन डिटेल्स भरनी होगी जिसमे आप पति, पत्नी, पापा मम्मी, भाई,बहन किसी का भी नाम डाल सकते है।
- फिर आपको जिस भी देश,राज्य,जिले में आप पैदा हुए थे भरना होगा और साथ ही टैक्स एड्रेस में दोनों को टिक कर देना है,इसके बाद प्रीव्यू पर क्लिक सब कुछ चेक करके सबमिट पर क्लिक कर देंगे। जिससे आपका फॉर्म सबमिट हो जायेगा और तुरंत आपका अकाउंट नंबर भी generate हो जायेगा जिसमे आपके बैंक का IFSC कोड और आपकी यूजर id भी होगी जिससे आप इन्टरनेट बैंकिंग में लॉग इन कर पाएं।
Read More:
Mauni Amavasya: आने वाली है मौनी अमावस्या, इस दिन पितृदोष से मुक्ति के लिए जरूर करें ये काम
आपका डेबिट कार्ड by पोस्ट आने में 15 दिन तक का समय लगेगा,पासबुक आपको बैंक से मिलेगी इसके साथ ही आपको एक साल में इस अकाउंट की Kyc करानी होगी वरना एक साल बाद ये बंद हो जायेगा। kyc के लिए आप किसी भी ब्रांच में जा सकते है।आपको ऑनलाइन इन्टरनेट बैंकिंग का पासवर्ड जनरेटर करके ले सकते हैं।