एशिया के सबसे अमीर आदमी गौतम अडानी इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं और सुर्खियों में आने की वजह बेहद खास है, क्योंकि जल्द ही अदानी ग्रुप के अंदर एक और कंपनी शामिल होने वाली है. खबरों के मुताबिक जल्द ही गौतम अडानी ग्रुप डीबी पावर कंपनी को खरीदने की तैयारी में है. कर्ज में डूबी डीबी पावर पर अदानी ग्रुप के द्वारा एग्रीमेंट पर बातचीत चल रही है. जैसे ही यह बातचीत खत्म होती है तो 7200 करोड़ में डीबी पावर का सौदा किया जा सकता है. अदानी पावर ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए कहा कंपनी के पास 923 मेगावाट क्षमता को लेकर समझौते पर बात चल रही है.
भारी कर्जे में डूबी है डीबी पावर

बता दें, जिस कंपनी को खरीदने की तैयारी में अदानी ग्रुप है. उस कंपनी पर वर्तमान समय में 5500 करोड रुपए का भारी भरकम कर्ज है. इस कंपनी की मालिकाना जिम्मेदारी वर्तमान समय में दैनिक भास्कर ग्रुप के पास है लेकिन जल्द ही यह जिम्मेदारी अदानी ग्रुप के हाथों में आने के कयास लगाए जा रहे हैं. इस कंपनी के पास छत्तीसगढ़ में एक थर्मल प्लांट मौजूद है. जो दो यूनिटों के तहत काम करता है. प्रत्येक यूनिट की क्षमता 600 मेगावाट बिजली देने की है. डीबी पावर के पास छत्तीसगढ़ के चांपा जिले में 600- 600 मेगावाट की दो यूनिट मौजूद है. जो दोनों ही बिकने की कगार पर आकर खड़ी हो चुकी है. जानकारी के मुताबिक इन दोनों का अधिग्रहण 7017 करोड रुपए में तय किया जाएगा.
खूब बढ़ रहे हैं अदानी ग्रुप के शेयर

पिछले काफी समय से अदानी ग्रुप के शेयर्स में काफी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. वहीं हाल ही में भी अदानी पावर के शेयर्स में 2.88 फ़ीसदी की तेजी साथ बढ़ोतरी हुई है. जिसके बाद इनके शेयर 410.90 पर आकर बंद हुए. पिछले 1 महीने की बात करें तो अदानी पावर के शेयरों में 41 फ़ीसदी की बढ़ोतरी आई है. जो एक तगड़े मार्केट कैप की तरफ इशारा कर रही है. इनके टोटल मार्केट कैप की बात करें तो 1.70 लाख करोड रुपए पहुंच गया है. इन्होंने कई बड़े-बड़े कंपनियों को शेयर्स के मामले में पीछे छोड़ दिया है. टाटा मोटर्स महिंद्रा एंड महिंद्रा अदानी पावर से काफी पीछे रह चुकी है.
To get secure cheap & best deal from Flipkart, Amazon, Ajio, and Myntra then do join our Telgram group.
Discussion about this post