विश्व के सबसे अमीर व्यक्तियों की सूची में फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग का नाम भी शामिल है. आज फेसबुक पूरे विश्व के सबसे मशहूर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में से एक है. यही नहीं बल्कि फेसबुक एक ऐसा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है, जिसके बारे में ऐसा माना जाता है कि, यह पूरे विश्व का सबसे पहला ऐसा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बना जहां करोड़ों लोग हर दिन लोग इन करते थे. वैसे तो मार्क जकरबर्ग ने केवल फेसबुक का आविष्कार किया था, लेकिन वक्त के साथ-साथ उन्होंने कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को खरीद लिया है, जिसमें व्हाट्सएप भी शामिल है.
आज हम आपको भारत के राज्य राजस्थान की राजधानी जयपुर के रहने वाले एक छात्र नीरज शर्मा के बारे में बताएंगे. जिसे फेसबुक ने 38 लाखों रुपयों का इनाम दिया है. आपको यह भी बताएंगे, कि आप सिर्फ फेसबुक ने इतनी बड़ी रकम इनाम के रूप में क्यों दिया. मालूम हो कि मार्क जकरबर्ग फेसबुक के साथ-साथ कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के मालिक हैं, जिसमें इंस्टाग्राम का नाम भी शामिल है. इंस्टाग्राम भी फेसबुक की तरह काफी ज्यादा उपयोग किया जाने वाला सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है.
राजस्थान के रहने वाले नीरज शर्मा ने इंस्टाग्राम में एक ऐसा बग ढूंढो था. जिसके बदले फेसबुक ने उन्हें 38 लाख रुपयों की इनाम दिया. नीरज शर्मा की माने तो उन्होंने इंस्टाग्राम में एक ऐसा बग ढूंढा था, जिसके वजह से यूजर बिना लॉग-इन किए ही थंबनेल को बदल सकते थे. आसान भाषा में इस गड़बड़ी को कहें तो एक्यूजर बिना अपनी आईडी एवं पासवर्ड के इंस्टाग्राम का थंबनेल बदल या फिर उसे डिलीट कर सकता था.
नीरज शर्मा ने इंस्टाग्राम का यह बग लगभग 3 महीनों में पकड़ा. नीरज शर्मा की निजी जिंदगी के बारे में बात करें तो उन्होंने इंटरमीडिएट के बाद वैसे तो बीएससी में एडमिशन ले लिया था. लेकिन उनका मन कंप्यूटर एवं एप्लीकेशन में लगता था. जिसके बाद 1 साल का बीएससी कोर्स करने के बाद, उन्होंने इससे गड्रॉप ले लिया और बीसीए में एडमिशन ले लिया. आज नीरज शर्मा को पूरा भारत जानता है.
Discussion about this post