बिजली बिल की समस्या से लगभग हर कोई परेशान है. आपको बता दें कि बिजली का कम इस्तेमाल करने के बाद भी बिजली बिल बेहद अधिक आता है. वैसे तो भारत में कई राज्य ऐसे हैं जहां बिजली बिल को माफ कर दिया गया है. लेकिन अधिक राज्यों में काफी ज्यादा बिजली बिल आता है. बिजली बिल को देखते हुए कई इलेक्ट्रिक कंपनियों ने ऐसे बल्ब एवं पंखे बनाना शुरू कर दिए हैं. जो कम बिजली लेता हो. लेकिन इसके बावजूद भी लोगों का बिजली बिल काफी अधिक आता है. लेकिन आज हम आपको एक ऐसे बल्ब के बारे में बताएंगे, जो साधारण बल्ब से ज्यादा रोशनी करती है और बिजली बिल गई बेहद कम आता है.
आपको बता दें कि एक कई लोग ऐसे होते हैं, जो रात में कोई छोटा मोटा काम करते हैं. काम के अलावा कई लोग ऐसे होते हैं, जो रात में ही पढ़ाई करते हैं. लेकिन नॉरमल एलइडी बल्ब की रोशनी काफी तेज होती है, जिस वजह से लोगों के आंखों में चुभन होने लगती है. इसी को देखते हुए आज हम आपको एक ऐसे बल्ब के बारे में बताएंगे, जो साइज में केवल 2 सेंटीमीटर के आकार का है. लेकिन इस की रोशनी बेहद तेज है. यही नहीं बल्कि इस की रोशनी तेज होने के साथ-साथ ऐसी है जो लोगों के आंखों में नहीं चुभती.
हम जिस बल्ब के बारे में बात कर रहे हैं उसका नाम DIGILIO USB Lights by Night Plug-in Mini LED Bulb Portable Compact Night Light है. यह बल्ब खासकर उन लोगों के लिए बनाया गया है, जो रात में काम या फिर पढ़ाई करते हैं. इस की रोशनी बेहद तेज होने के साथ-साथ आंखों में चुभन भी नहीं देती है. यही कारण है कि यह बल्ब इन दिनों लोगों की पहली पसंद बनी हुई है.
इस बल्ब की कीमत के बारे में बात करें तो इस बल्ब की कीमत केवल 25 रुपए है. यह बात सुनकर आपको यकीन नहीं होगा, लेकिन इस बल्ब की कीमत केवल ₹25 हैं. ₹25 में आप इस बल्ब को अपने घर ला सकते हैं और अपने घर की बिजली बचा सकते हैं. आपको बताते चलें कि यह बल्ब बड़ी आसानी के साथ ऑफलाइन मार्केट एवं ऑनलाइन मार्केट में भी मिल सकती है.
To get secure cheap & best deal from Flipkart, Amazon, Ajio, and Myntra then do join our Telgram group.
Discussion about this post