भारत पूरे विश्व में एक ऐसा देश है, जहां लोगों के अलावा जानवरों को भी बेहद प्यार किया जाता है. वैसे तो विदेशों में भी कई जानवरों को काफी अधिक प्यार किया जाता है, लेकिन भारत एक ऐसा देश है जहां जानवरों में भी भेदभाव नहीं किया जाता. यहां हर प्रकार के जानवरों को समान प्यार दिया जाता है. ऐसे ही आज हम आपको एक परिवार के बारे में बताने वाले हैं, जिन्होंने 100 बेजुबान जानवरों की देखभाल के लिए अपना घर तक बेच दिया.
मुंबई सपनों की नगरी के नाम से पूरे भारत में मशहूर है. आज हम आपको जिस खबर के बारे में बताने वाले हैं, यह खबर भी मुंबई की है. मुंबई की रहने वाली हरसिमरन वालिया इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. हरसिमरन के सोशल मीडिया पर वायरल होने के पीछे का सबसे बड़ा कारण यह है कि, उन्होंने बेजुबान जानवरों की देखभाल करने के लिए अपना घर तक बेच दिया. दरअसल वह अपने घर में घर जानवरों के लिए रेस्क्यू सेंटर चलाती है.
रोड एक्सीडेंट में घायल हुए जानवरों को ठीक करने की जिम्मेदारी 22 साल की हरसिमरन वालिया की रहती है. धीरे-धीरे उनके रेस्क्यू सेंटर में जानवरों की संख्या बढ़ती गई. दरअसल उनका कोई रेस्क्यू सेंटर नहीं है बल्कि वह अपने घर में ही जानवरों का इलाज करती है. लेकिन जब जानवरों की संख्या 100 से अधिक हो गई, तब उनके सोसाइटी में रहने वाले बाकी लोगों को इसलिए परेशानी होने लगी. जिसके बाद उन्होंने अपना घर ही बेच डाला.
अपना घर बेचने के बाद हरसिमरन वालिया और उनके परिवार वालों ने शहर से किनारे अपना एक छोटा सा घर खरीद लिया. इस घर में वह बड़े आराम के साथ जानवरों की देखभाल करती है. यही नहीं बल्कि इस घर में अब सौ से अधिक जानवरों का इलाज होता है. दरअसल जब हरसिमरन केवल 5 साल की थी, तब से ही वह घायल हुए जानवरों का इलाज करना चाहती थी. धीरे-धीरे उन्होंने इसे एक रेस्क्यू सेंटर में बदल दिया.
To get secure cheap & best deal from Flipkart, Amazon, Ajio, and Myntra then do join our Telgram group.
Discussion about this post