साउथ फिल्म इंडस्ट्री की सुपरहिट फिल्म केजीएफ का एक डायलॉग, “दुनिया की सबसे बड़ी योद्धा माँ होती है”, यह एक ऐसा डायलॉग है, जिसे दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया था. आपको बता दें कि यह डायलॉग पूरी तरह से बिल्कुल सच है. इस दुनिया में अगर कोई हमारा अपना है तो वह केवल माँ है. ऐसा माना जाता है कि माँ का प्यार इस दुनिया में सबसे बढ़कर है. यही नहीं बल्कि कई बार ऐसा देखा जा चुका है कि, माँ ने अपने बच्चों के लिए सब कुछ दांव पर लगा दिया है. वह अपने बच्चों की खुशी के लिए कुछ भी कर सकती है. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक माँ ने जान पर खेलकर अपने बच्चे को कोबरा से बचाया.

जान पर खेलकर कोबरा से बच्चे को बचाया
भारत एक ऐसा देश है जहाँ लाखों प्रकार के जीव जंतु पाए जाते हैं. भारत के अलग-अलग क्षेत्र में अलग-अलग प्रकार के जीव जंतु पाए जाते हैं. यही कारण है कि हमारे देश में काफी अलग तरह के जानवरों को देखने को मिलता है. केवल जानवर ही नहीं बल्कि कीड़े मकोड़े भी काफी अलग तरह के होते हैं. जानवरों और कीड़े मकोड़ों के अलावा कई तरह की सांप की प्रजातियां भी पाई जाती है, जिनमें सबसे खतरनाक सांप कोबरा को माना जाता है. कोबरा ना केवल भारत का बल्कि पूरे विश्व का सबसे खतरनाक सांप माना जाता है.

कोबरा सांप अगर किसी के घर या मोहल्ले में घुस जाए तो, उस मोहल्ले में अफरा-तफरी मच जाती है. इस बात से इसका अंदाजा लगाया जा सकता है कि, कोबरा सांप की तरह खतरनाक होता है. मगर क्या हो अगर एक माँ अपने बच्चे को बचाने के लिए कोबरा सांप के सामने अपनी जान की परवाह किए बिना बच्चे को उठाकर दूसरे जगह कर दी. जी हां इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो आग की तरह फैल रहा है.

वायरल हो रहा है वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बच्चा अपने घर से बाहर निकलता है. बच्चे की उम्र 7 साल के लगभग होती है. जैसे यह बच्चा अपने घर की सीढ़ियों से नीचे उतरता है, वैसे ही वहां पर एक कोबरा सांप फन उठाकर उसे डसने को तैयार हो जाता है. जैसे ही यह सब कुछ उस बच्चे की माँ देखती है, तो वह अपने बच्चे को गोद में उठाकर वहां से दूसरी जगह बैठा देती है. इन सब के दौरान वह महिला अपनी जान की परवाह नहीं करती और जान पर खेलकर बच्चे को कोबरा सांप से बचा लेती है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, और लोग उस महिला की तारीफ कर रहे हैं.
ADVERTISEMENT
Discussion about this post