शादी के बाद हर कपल का मां और पिता बनने का सपना होता है. वाकई किसी भी कपल के लिए माता-पिता बनने का यादगार पल होता है. ऐसे में जब शादी होती है तो तरह-तरह की यादें संजो ली जाती है. और जब घर में बेटा या बेटी का जन्म होता है तो खुशी का माहौल अलग ही होता है. इस आर्टिकल में हम आपको एक ऐसे कपल के बारे में बताने वाले हैं. जो शादी के पूरे 54 साल बाद माता पिता बने हैं. 70 साल की उम्र में माता-पिता बनने के बाद यह कपल खूब चर्चा में आ गया है और इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड कर रही हैं.
70 साल की उम्र में मां बनी चंद्रावती

यह इमोशनल कर देने वाली कहानी 70 वर्ष की चंद्रावती की है. जो इस उम्र में बेटे की मां बनी है. उनके पति का नाम गोपी सिंह है. वह इतने सालों बाद पिता बनने के बाद काफी खुश हैं और उनके खुशी का कोई ठिकाना नहीं है. बता दें, यह कपल आईवीएफ तकनीक के जरिए माता पिता बना है. राजस्थान के झुंझुनू जिले से ताल्लुक रखने वाले इन दोनों को माता-पिता बनने का सौभाग्य उस दौरान प्राप्त हुआ है. जब ज्यादातर लोग दादा और दादी बनने का सुख प्राप्त करते हैं. चंद्रावती और गोपी सिंह पिछले कई दशकों से मां बाप बनने के लिए हॉस्पिटल्स के चक्कर काट रहे थे, लेकिन इन्हें कहीं भी माता-पिता बनने का सुख प्राप्त नहीं हुआ. जो हाल ही में अलवर के एक हॉस्पिटल ने कर दिखाया है.
तीसरे प्रयास में हुई गर्भवती

मिली जानकारी के अनुसार चंद्रावती और उनके पति गोपी सिंह को कुछ रिश्तेदारों के द्वारा अलवर के एक हॉस्पिटल में इलाज कराने की सलाह दी गई थी और उनके कहने पर इन्होंने अलवर में इलाज कराया. हालांकि, पहले दो प्रयास में चंद्रावती गर्भवती नहीं हुई थी लेकिन आखिरकार तीसरे प्रयास में चंद्रावती गर्भवती हो गई और उन्होंने बेटे को जन्म दिया है. बता दें, दो साल से इनका इलाज इसी हॉस्पिटल में चल रहा है. वाकई 70 साल की उम्र में कोख में बच्चे को रखना चंद्रावती के लिए काफी मुश्किल का काम था. इस दौरान उन्होंने खूब संघर्ष किया. हालांकि, अब इनका मां बनने का सपना पूरा हो चुका है. जिसके बाद यह काफी खुश हैं.
To get secure cheap & best deal from Flipkart, Amazon, Ajio, and Myntra then do join our Telgram group.
Discussion about this post