अक्सर हमने और आपने प्यार के बारे में तरह-तरह की कहानियां सुनी है लेकिन क्या कभी आपने सुना है कि एक मां और बेटे में इस कदर प्यार हो गया कि उन्होंने आपस में शादी कर ली. जी हां, यह सुनकर आप को झटका लग सकता है लेकिन यह बात बिल्कुल सच है. जहां एक बेटे ने अपनी मां के साथ शादी रचाई. यहां तक कि वह अपनी मां को दो बार पेगनेंट कर चुका है. साल 2020 में वह अपनी मां के बच्चे का ही पिता बना था वहीं अब खबर आ रही है कि उसने दूसरी बार अपनी मां को प्रेग्नेंट कर दिया है. अब यह मामला खूब चर्चा में है. जिसके बाद हर कोई इस मामले के बारे में जानकर अपना माथा पकड़ रहा है.
मां को दो बार प्रेग्नेंट कर चुका है बेटा

जो भी इस चीज को सुन रहा है. उसको झटका लग रहा है. दरअसल, साल 2020 में यह मां बेटे चर्चा में आए थे. उसका भी इस लड़के ने अपनी मां को पहली बार प्रेग्नेंट किया था और इसमें एक बच्चे को जन्म दिया. जानकारी के मुताबिक यह महिला इस बेटे को कई सालों से पाल रही है. यह इसका सौतेला बेटा है. जब उसके बेटे की उम्र 20 साल हुई तो इस महिला को बेटे से गहरा प्यार हो गया और प्यार भी इस कदर हो गया कि उसने अपने पति को घर से निकलवा कर इस लड़के से ही शादी रचा ली. बता दें, मरीना बालामेशव की उम्र 35 वर्ष है. जिसके बेटे की उम्र 20 वर्ष है और उन्होंने आपस में शादी रचा कर एक अजीब ही तरह का काम कर दिया है. वहीं इस महिला के पति का नाम अलेक्सी शावरेन है जिसको यह घर से निकाल चुकी है.
दो बच्चों के माता-पिता है मां बेटे

जी हां, यह दोनों मां बेटे दो बच्चों के माता-पिता बन चुके हैं. उन्होंने साल 2020 में एक बेटी को जन्म दिया था जिसकी उम्र लगभग 20 महीने की हो चुकी है. वहीं अब खबरें आ रही हैं कि जल्द ही व्लादीमीर पिता बनने वाले हैं तो उनकी पत्नी मरीना दूसरे बच्चे को जन्म देने वाली हैं. बता दें, मरीना सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहती हैं. यह एक इंस्टाग्राम इनफ्लुएंसर्स हैं. इनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर फैन फॉलोइंग लाखों में है. जो भी हो अब यह मामला खूब चर्चा में है. यह दोनों पति-पत्नी खुशहाल जीवन बता रहे हैं. कहने को तो ये दोनों मां बेटे हैं. भले ही सौतेले क्यों ना हो लेकिन अब पति पत्नी बन चुके हैं. वहीं इस महिला के पति ने पत्नी को छोड़ते वक्त कई सारी खरी-खोटी सुनाई थी, लेकिन उस पर कोई असर नहीं पड़ा. जब से यह मामला आया है. तब से हर कोई इस मामले के बारे में जानकर सिर खुजला रहा है.
To get secure cheap & best deal from Flipkart, Amazon, Ajio, and Myntra then do join our Telgram group.
Discussion about this post