Linda Bytyqi: कनाडा के ओंटेरियो में रहने वाली Linda Bytyqi केवल 27 साल की उम्र में करोड़ों रुपये की मालकिन बन गई हैं। अब वह लोगों को उनकी तरह करोड़ों रुपये कमाकर करोड़पति बनने के टिप्स दे रही हैं।
6 साल पहले Linda Bytyqi ने 21 साल की उम्र में कुछ पैसे रियल एस्टेट के बिजनेस में इंवेस्ट किए थे। जिससे लगातार कमाई करते करते आज वह आज 120 करोड़ की मालकिन हैं। इसलिए अब वह सोशल मीडिया पर लोगों को उनकी तरह करोड़पति बनने और पैसे कमाने के लिए टिप्स देती दिखाई दे रही हैं।
Linda Bytyqi खुद को Real Estate Investor और Coach कहती है। इंस्टाग्राम और टिकटॉक पर लिंडा, का lindafinance नाम से अकाउंट्स हैं और लोगों को बिजनेस टिप्स देती है।
Linda Bytyqi कहती है कि, इस समय उनके पास 180 फ्लैट्स है जो कि उन्होंने किराए पर चढ़ा रखे हैं।
लिंडा ने यह भी बताया है कि वो 21 साल की उम्र से पैसे कमा रही हैं। उन्होंने अपनी नौकरी भी इसके लिए ही छोड़ दी थी और अब वो एक लक्जरी लाइफ जीती है। उनके पास कई सारी BMWi8 गाड़ियां है।
Linda Bytyqi ने वास्तव में इतनी संपत्ति कैसे कमाई होगी ये सवाल तो आपके मन में भी होगा?
Linda Bytyqi बताती है कि उन्होंने – “Buy, renovate, rent, refinance, repeat.” इन स्टेप को फोलेट किया यही उनकी सक्सेस सीक्रेट भी है।
कई लोग के मन में ये सवाल रहता है कि उन्हें प्रॉपर्टी में निवेश करना चाहिए या नहीं? लिंडा ने बताया कि रियल एस्टेट करना आपके और आपके परिवार के लिए सुरक्षित निवेशों में से एक है।
Read More: Ashneer Grover: क्या आप जानते हैं कौन है शार्क टैंक इंडिया के अश्नीर ग्रोवर ? जानें
लिंडा की टिप्स
- लिंडा (Linda Bytyqi) बताती है कि किसी चीज में निवेश करने से पहले उसके बारे में अच्छे से जानकारी इकट्ठा का लें।
- वहां निवेश कतई न करे जिसके बारे में आप को जानकारी नहीं है।
- कैश फ्लो, एप्रिसिएशन और सही टैक्स के लिए रियल एस्टेट में निवेश करें।
- अपने सिस्टम, टूल्स और आपके लिए काम करने वाले लोगों में निवेश करने के लिए हमेशा तैयार रहे। क्योंकि इनसे हमें रिटर्न्स मिलता है।
View this post on Instagram
बिजनेस शुरू करना चाहने वाले लोगो को लिंडा ने सलाह दी और कहा, सबका सफर अलग होता है। मेरा भी अलग था। आपको बस अपने व्यक्तिगत लक्ष्यों पर केंद्रित रहना चाहिए। हार कभी नहीं माननी चाहिए। बस काम करते रहिए,सफलता आपके कदम चूमेगी।
कई सोशल मीडिया यूजर्स लिंडा (Linda Bytyqi) की इन बातों से काफी प्रभावित हुए और उन्होंने कॉमेंट्स कर के अपनी अपनी प्रतिक्रिया भी व्यक्त की।