Success Story Of PhysicsWallah : शिक्षा किसी इंसान के लिए कितना जरूरी है. यह दो ही इंसान बता सकते हैं. इसमें से एक है जिसने शिक्षा हासिल की हो और एक वह जिसने शिक्षा हासिल नहीं की हो. ये 2 लोग ही शिक्षा की महत्वता को बता सकते हैं लेकिन आज के इस पोस्ट में हम आपको एक ऐसे टीचर की कहानी बताने वाले हैं. जिसने हजारों स्टूडेंट के अंदर शिक्षा की अलख जगाई और उस टीचर का नाम भी अलख है. जी हां, हम PhysicsWallah के नाम से मशहूर अलख पांडे के बारे में आज के इस पोस्ट में आपको बताएंगे.
साल 2014 में यूट्यूब पर आए अलख पांडे
छात्रों के भीतर शिक्षा की अलख जगाने वाले Alakh Pandey ने साल 2016 में फिजिक्स वाला के नाम से एक यूट्यूब चैनल शुरू किया था और वर्तमान समय में इस कंपनी की वैल्यूएशन 8000 करोड़ से भी अधिक पहुंच चुकी है. इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं अलख पांडे की इस कंपनी ने किस कदर ग्रोथ की है. भले ही आज सब कुछ आसान दिख रहा हो लेकिन एक समय पर अलख पांडे के जीवन में बहुत सारी परेशानियां थी और यह 5000 रुपये की नौकरी करते थे. जिसमें उनका घर भी नहीं चल पाता था.
यह भी पढ़े-मोहब्बत की अजीब दास्तां एक महिला रेलवे ट्रैक पर रोजाना जाती है पति की आवाज सुनने
इंजीनियरिंग की पढ़ाई छोड़ बने टीचर
अलख पांडे बचपन से ही इंजीनियर बनना चाहते थे और इसके लिए इन्होंने कानपुर के एक कॉलेज में एडमिशन भी ले लिया था लेकिन अलख पांडे का मन बीच में ही चेन्ज हो गया और उन्होंने पढ़ाई को बीच में ही छोड़ दिया उसके बाद एक कोचिंग इंस्टिट्यूट ज्वाइन किया. जिसमें ₹5000 की तनख्वाह पर पढ़ाने लगे. इसके साथ ही वह समय निकालकर अपने यूट्यूब चैनल पर भी ऐसे वीडियोस डाला करते थे. उनको भी उम्मीद नहीं थी कि 1 दिन उनका चैनल इतना बड़ा बन जाएगा कि उसको देश के कोने कोने में तो जाना ही जाएगा. इसके साथ ही बांग्लादेश अफगानिस्तान जैसे देशों में भी इस यूट्यूब चैनल को खूब लोकप्रियता मिलेगी.
साल 2019 में पूरा किया 2 मिलीयन सब्सक्राइबर का सफर
अलख पांडे ने साल 2016 में यूट्यूब चैनल बनाया था और साल 2017 तक इनके यूट्यूब चैनल पर महज 4000 सब्सक्राइबर थे लेकिन साल 2019 में इन सब्सक्राइबर की संख्या बढ़कर 2 मिलियन हो गई थी. क्योंकि उस दौर में कोविड-19 की वजह से सभी की पढ़ाई अस्त-व्यस्त हो गई थी और इसी दौर में अलख पांडे एक ऐसी टीचर थे जो शिक्षा की अलख अभी भी छात्रों में जगाये हुए थे. इसी दौरान इन्होने एक ऐप लॉन्च किया था. उसका नाम है PhysicsWallah. जिस पर यह महज 1000 में शिक्षा दे रहे थे. अलख पांडे बताते हैं कि उनकी इस स्टार्टअप को शुरू करने के पीछे कई छात्रों का दर्द है. वह देखते थे कि कुछ लोग पैसे की वजह से फिजिक्स नहीं पढ़ पाते हैं लेकिन मैं चाहता हूं हर कोई बहुत कम पैसे में फिजिक्स पढ़ सके और अपने जीवन में कुछ अच्छा कर सके, इसीलिए मैंने फिजिक्स वाला ऐप लांच किया था.
यह भी पढ़े-62 की उम्र में पशु पालन कर, करोड़ों का दूध बेचकर अनपढ़ महिला बनी बिजनेस वूमेन
Discussion about this post