Jio phone 5G: रिलायंस जियो ने अपने 5G phone बाजार में उतारने वाली है जी हां Reliance Jio Next के बाद अब Mukesh Ambani की टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो भारतीय स्मार्टफोन बाजार में 5G लेकर आने वाली है। जी हां, जानकारी के अनुसार, कंपनी अब अपना पहला JioPhone 5G लाने वाली है, पता चला है कि कंपनी पहले 5G Smartphone पर काम कर रही है। इस बात की जानकारी एंड्रॉयड सेंट्रल की रिपोर्ट के जरिए सामने आई है।
इस रिपोर्ट में लॉन्च टाइमलाइन और JioPhone 5G Specifications के बारे में बताया गया है। कहा जा रहा है कि इस हैंडसेट को 2022 के आखिर तक बाजार में उतारा जा सकता है।
JioPhone 5G Specifications
स्क्रीन : jiophone 5G में 1600×720 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ 6.5 इंच की फुल-एचडी प्लस डिस्प्ले दी जाने वाली है, फोन पंच-होल कटआउट डिजाइन के साथ बाजार में उतारा जा सकता है।
स्टोरेज, रैम, प्रोसेसर: जानकारी के अनुसार, कहा जा रहा है इस स्मार्टफोन में स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 480 5G चिपसेट दिया जाएगा है जो कि JioPhone Next में मौजूद Snapdragon 215 से ज्यादा पावरफुल हो सकता है। इसके अलावा राम की बात करे तो फोन में 4 जीबी रैम के साथ 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी जाएगी, माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को और बढ़ाया जा सकेगा।
बैट्री: jiophone 5G में 18 वॉट फास्ट चार्जिंग चार्जर के साथ 5000 एमएएच की पावरफुल बैटरी दी जा सकती है, और फोन यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के साथ आ सकता है।
कैमरा: फोन के कैमरा की बात करे तो फोन के बैक पैनल पर 13 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा सेंसर और सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर दिया जा सकता है।
Read More: खरीदें Hero Splendor Plus को 25000 से 45000 के बजट में
अदर फीचर्स: JioPhone 5G Android 11 OS (Go Edition) पर चलेगा, जिसमें Jio डिवाइस के लिए कस्टम ट्वीक के साथ, हमेशा-ऑन Google असिस्टेंट, रीड-अलाउड टेक्स्ट, Google लेंस के माध्यम से इंस्टेंट ट्रांसलेटर अनुवाद, और Google अनुवाद, और विभिन्न इंडिक के साथ एकीकरण शामिल है। इसके अलावा, आपको MyJio से लेकर JioSaavn तक, पूरा पैकेज Jio ऐप पोर्टफोलियो मिलेगा।
कीमत : Jio का लक्ष्य हमेशा अपने फोन को लोगो के लिए किफायती रखना होता है, तो इसलिए JioPhone 5G की कीमत भी लगभग 9,000 से 12,000 INR रेंज में होगी, जो कि 5G फोन के लिए अद्भुत है।
रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि अभी डिवाइस का टायर प्रोटोटाइप है यानी फाइनल प्रोडक्ट में बदलाव भी देखने को मिल सकते हैं।