रिलायंस जियो आए दिन कस्टमर को लुभाने के लिया नए नए प्लान मार्किट में लाती रहती है ऐसा ही एक ओर प्लान कंपनी एक बार फिर ले कर आ रही है, बता दें कि जियो कंपनी अपने ग्राहकों के लिए Jio Fiber का एक नया एंटरटेनमेंट प्लान ला रही है जो जियो यूजर्स के लिए बेहद ही फायदेमंद होने वाला है तो आइए जानते है इससे जुड़ी सारी डिटेल्स।
क्या है (Jio Fiber) जियो फाईबर?
Jio Fiber जियो कंपनी द्वारा लॉन्च की गई एक ब्रॉडबैंड सर्विस है. जिसके अंतर्गत जियो फाइबर यूजर्स को हाई स्पीड डेटा के साथ फ्री वॉइस कॉल, टीवी, वीडियो कॉलिंग, और डीटीएच की सुविधा मिलती है. हालांकि अब जियो कंपनी ने अपनी इस सुविधा को बढ़ाकर कुछ ऐसे प्लांस निकाले है जिनमें इन सभी सर्विस के साथ साथ ग्राहक अब ओटीटी प्लेटफार्म का भी इस्तेमाल कर पाएंगे।
Jio का यह कौन सा प्लान है?
जानकारी के लिए बता दें कि जियो कंपनी ने अपने जियोफाइबर सर्विस में दो नए प्लान लॉन्च किए है. यह नए प्लांस इंटरटेनमेंट और एंटरटेनमेंट प्लस के नाम से निकाले गए हैं।
Read More: पांच साल में निरस्त किए गए 1500 कानून! लोकतांत्रिक व्यवस्था पर भी पीएम मोदी का बड़ा बयान
बता दें कि इन प्लांस की कीमत 399 रुपए और 699 रुपए हैं. जियो कंपनी द्वारा इन प्लांस में ग्राहक को 30MBPS और 100MBPS की डाउनलोड और अपलोड स्पीड दी गई हैजियो
कैसे मिलेगा OTT का एक्सेस?
इन दोनों इंटरटेनमेंट प्लांस में से यूजर कोई भी एक प्लान चुनना होगा जिसके बाद यूजर को हर महीने 100 रुपए प्रति महीने का इंटरटेनमेंट प्लान लेना होगा, इसके अंतर्गत जियो फाइबर यूजर को 6 OTT प्लेटफॉर्म को एक्सेस मिल जाएगा।
Discussion about this post