Jio Data: हमारे देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio) आज देश भर में नंबर वन प्राइवेट टेलीकॉम कंपनी बन चुकी है, वो भी बस कुछ ही सालों में। रिलायंस जियो (Jio) की वजह से ही आज हमारे देश के हर कोने तक इंटरनेट पहुंच पाया है। इस स्थान पर पहुंचने का कारण बहुत ही सीधा सा है, रिलायंस जियो ने बहुत कम दामों में लोगों को इंटरनेट की सुविधा दी है। इसके साथ ही रिलायंस जियो हमेशा अपने कस्टमर्स को जरूरतों और उनकी सुविधा का पूरा ध्यान रखता है, और यही जियो की प्राथमिकता भी है। Jio सस्ते और किफायती दामों पर अपने प्लान्स तो ऑफर करता है, पर इसके साथ ही रिलायंस जियो एक और जरूरी सुविधा भी अपने यूजर्स को प्रदान करता है।
अगर आपका डाटा प्लान या रिचार्ज खत्म हो जाता है, और तुरंत आप रिचार्ज नही कर सकते है, तो परेशान न हो, ऐसे में जियो आपकी मदद कर सकता है। जियो आपको ऐसे में लोन के तौर पर आपको 2 GB तक का डाटा प्रदान करता है। आइए जाने इस डाटा लोन के बारे में;
जियो इमरजेंसी डाटा वाउचर
अगर आप एक जियो (Jio) कस्टमर है, तो आप जियो की इस इमरजेंसी डाटा सर्विस का लाभ उठा सकते है। जियो अपने ग्राहकों को एक एनरजेंसी डाटा सर्विस ऑफर करता है, जिसे ‘जियो इमरजेंसी डेटा वाउचर’ कहते है। ये डेटा वाउचर उन लोगों को बहुत मदद कर सकता है, जिनका डेटा खत्म हो जाता है, या फिर रिचार्ज प्लान खत्म हो जाता है, जियो के इस वाउचर का उपयोग इमरजेंसी में डाटा लोन लेने के कर सकते है।
वाउचर इस्तेमाल करने का यह है, तरीका
अगर आप भी इमरजेंसी के समय जियो (Jio) के इस जियो इमरजेंसी डेटा वाउचर का इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको सबसे पहले अपने स्फोन पर ‘माइ जियो ऐप’ इंस्टॉल करना होगा, माई जियो ऐप पर उसके मेनू पर जाए। वहां ‘मोबाइल सर्विसेज’ के ऑप्शन पर क्लिक करें। इसके बाद आपको ‘इमरजेंसी डेटा वाउचर’ का ऑप्शन दिखाई देगा, उसे सिलेक्ट करने के बाद, फिर ‘गेट इमरजेंसी डेटा’ पर क्लिक करें। फिर इसके बाद ‘ऐक्टिवेट नाउ’ पर क्लिक करें। तो इस तरह से आपको जियो की 2GB डेटा लोन सुविधा का लाभ प्राप्त हो जाएगा।
Read More: कर सकते हैं अब, बिना स्मार्टफोन और इंटरनेट के UPI Payment, RBI ने लॉन्च की ये सर्विस
लोन कैसे चुकाएं
अब हम जानते है, कि जो 2 GB डाटा का लोन हमने लिया है, उसे हम चुकाएंगे कैसे । तो जान लीजिए कि, 2GB डेटा के लिए आपको 25 रुपये की कीमत अदा करनी होगी। जिसके लिए सबसे पहले अपने फोन पर ‘माइ जियो ऐप’ खोलें, ‘इमरजेंसी डेटा वाउचर’ पर क्लिक करें। इसके बाद ‘प्रोसीड’ पर जाकर ‘पे’ के ऑप्शन क्लिक करिए। इस तरह आप लोन को चुका सकते है।
बहुत ही आसान तरीके से आप जियो (Jio) से डेटा लोन ले सकते हैं। जब आपको बहुत जरूरत हो उस समय जियो का 2GB इंटरनेट फ्री में ले लीजिए। जिसका भुगतान आप बाद में कर सकते हैं। जियो की ये सेवा कुछ खास प्रीपेड यूजर्स के लिए ही उपलब्ध है।