सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहाँ आए दिन कुछ ना कुछ वायरल होता रहता है. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक बाबा काफी तेजी से वायरल हो रहे हैं. इस बाबा के वायरल होने के पीछे की सबसे बड़ी वजह है कि, इन्होंने भी मांग कर ही करोड़ों की संपत्ति जमा कर ली है. सोशल मीडिया पर लोग इस बाबा के बारे में जानने के लिए काफी उत्सुक हैं. यही नहीं बल्कि वह इस बाबा की पूरी जीवनी के बारे में जानना चाहते हैं. लोगों का ऐसा मानना है कि, कोई भी व्यक्ति भीख मांग कर करोड़ों की संपत्ति का मालिक नहीं बन सकता है. लेकिन यह बात सच हो चुकी है. हम जिस बाबा के बारे में बात कर रहे हैं उस बाबा का नाम झुनझुनवाला है. जिन्होंने भीख मांग कर करोड़ों की संपत्ति के मालिक बन गए हैं.

भीख मांग कर बनाई करोड़ों की संपत्ति
आपको बता दें कि झुनझुन बाबा की एक खास बात यह है कि वह भीख भी ऑनलाइन पेमेंट मोड में लेते हैं. यह भी एक कारण है कि वह सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. आपको बता दें कि भारत देश में शायद ही ऐसा कोई बाबा होगा जो भीख भी पेटीएम के जरिए लेता हो. झुनझुन बाबा अपने साथ अपने पेटीएम का पेमेंट को साथ लेकर चलते हैं, यदि किसी व्यक्ति के पास पैसे ना हो तो वह उनसे पेटीएम के जरिए भी भीख ले लेते हैं. बाबा का भी लेने का यह अंदाज दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है.

आपको जानकर हैरानी होगी कि झुनझुन बाबा नहीं भीख मांग कर ही लगभग एक करोड़ रुपए जमा कर लिए हैं. वैसे तो हम किसी बाबा को ₹10 ₹20 या फिर ₹100 भी के रूप में देते हैं. लेकिन झुनझुन बाबा ने इन्हीं पैसे को जमा करके एक मोटी रकम जमा कर ली है. यही नहीं बल्कि बाबा के मध्य प्रदेश के कई शहरों में संपत्ति भी मौजूद है. मालूम हो कि मध्यप्रदेश के इंदौर एवं सागर जैसे क्षेत्र में उन्होंने कई और प्रॉपर्टी भी अपने नाम कर ली है.

हेलीकॉप्टर खरीदना चाहते हैं झुनझुन बाबा
आपको बताते चलें कि जमा किए हुए पैसों से झुनझुन बाबा एक हेलीकॉप्टर खरीदना चाहते हैं. इस बात का खुलासा खुद झुनझुन बाबा ने मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में किया. लेकिन आपको बता दें कि हेलीकॉप्टर खरीदने के लिए अपने क्षेत्र के अधिकारियों से अनुमति लेनी पड़ती है. तो वहीं हेलीकॉप्टर के दाम की बात करें तो कम से कम एक हेलीकॉप्टर 10 करोड़ का आता है.
Discussion about this post