टीवी की मशहूर और बिग बॉस फेम अभिनेत्री Jasmin Bhasin को अब तक छोटे पर्दे यानि की टीवी पर ही देखा गया है, हालांकि इन्होंने कई रियलिटी टीवी शो और गानों में भी अपनी कलाकारी दिखाई है लेकिन अब ये जल्द ही बड़े पर्दे पर दिखाई देने वाली है. जी हां, जल्द ही दिल से दिल तक सीरियल में तानी का क़िरदार निभाने वाली जैस्मिन भसीन एक फिल्म में नजर आने वाली हैं।
कौन सी फिल्म में नज़र आएगी Jasmin Bhasin?
जानकारी के लिए बता दें कि जैस्मिन जल्द ही फेमस पंजाबी एक्टर गिप्पी ग्रेवाल के साथ “हनीमून” नाम की एक कॉमेडी फिल्म में नजर आने वाली है. यह फिल्म इस दिवाली यानि की 25 अक्टूबर को सिनेमा घरों में रिलीज की जाएगी. रिपोर्ट्स की माने तो इस फिल्म की शूटिंग जनवरी 2022 में ही शुरू हो गई थी. हालांकि इस फिल्म से जुड़ी कई तस्वीरें ऑनलाइन वायरल हुई हैं।
क्या है फिल्म की स्टोरी?
हनीमून फिल्म एक नए शादी-शुदा कपल दीप और सुख की जिंदगी की कहानी है. फिल्म में दीप और सुख की अभी नई नई शादी हुई है और दोनों ही एक हनीमून पर जाना चाहते है लेकिन दीप के भोले भाले घर वालों को हनीमून के बारे में कोई जानकारी नहीं होती की यह क्या है, फिल्म में ऐसा दर्शाया गया है की दीप के परिवारजन अपने गांव से कभी बाहर नहीं गए हैं. जिस वजह से वे दीप और सुख के साथ हनीमून पर जाते हैं।

कहानी का सार यही है कि कैसे एक 16 लोगों का भोला भाला परिवार अपने बेटे और बहू के साथ हनीमून पर जाता है जो जगह आज के मॉडर्न कपल्स के लिए है।
Discussion about this post