दिल्ली का स्ट्रीट फूड हर शहर में मशहूर है और यहां के स्ट्रीट फूड को चखने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं, बल्कि कुछ तो इन फूड स्टॉल का वीडियो बनाकर अपने यू ट्यूब और इंस्टाग्राम पेज पर डालते हैं। आप भी जानें उन फेमस स्ट्रीट फूड के बारे में………..
आजकल जितना लोग पैसा कमाते हैं उतना ही कम खर्च करने के बारे में भी सोचते हैं वह हमेशा सोचते हैं कि कम भाव में अगर कुछ मिल जाता तो अच्छा होता इसलिए वह स्वादिष्ट और अच्छा खाना भी कम पैसे में खोजते हैं आज हम बात कर रहे हैं की दिल्ली से अच्छा स्वादिष्ठ स्ट्रीट फूड आपको कही नहीं मिलेगा। यहां सड़क किनारे, पतली गलियों में आपको कई स्नैक्स की दुकानें देखने को मिल जाएंगी, जहां लोगों की भीड़ जमा रहती है।
हॉट पॉट, ग्रेटर कैलाश
दिल्ली में कुछ सबसे फेमस फूड वैन हैं, जो टैंगी व्यंजन सर्व करती हैं। हॉट पॉट, दिल्ली के ग्रेटर कैलाश में एक ऐसी ही पुरानी वैन है जहां पर 150 से भी कम रुपयों में कई तरह का चटपटा चाइनीज खाना बनाया जाता है।
संजय चूर-चूर नान, लाजपत नगर
दिल्ली के लाजपत नगर में संजय चूर-चूरनान का स्वाद जरूर चखें। कई सालों से यहां लोग, उनकी लजीज करी और खट्टे दही का मजा लेने आ रहे हैं। इसके अलावा यहां की मशहूर मीठी लस्सी को भी टेस्ट जरूर करें, इससे खाने का स्वाद और लजीज बन जाता है। यहां के आलू नान, पनीर और प्याज नान, छोले चावल, मीठी लस्सी बेहद फेमस व्यंजन हैं। यहां आप 200 रु से भी कम में अपना पेट भर सकते हैं।
जैन चावल वाले, कनॉट प्लेस
अगर आप दिल्लीवालों से पूछेंगे कि उनका पसंदीदा खाना क्या है, तो हर किसी के मुंह से या तो ‘राजमा चावल’ निकलेगा या फिर ‘छोले चावल’। अगर आप बाहर राजमा चावल खाने को तरस रहे हैं, तो कनॉट प्लेस में जैन चावल वाले के मशहूर राजमा चावल खाने जरूर जाएं। लोग दूर-दूर से यहां एक प्लेट स्वादिष्ट राजमा चावल खाने के लिए आते हैं,
जावेद फेमस निहारी, जामिया नगर
दिल्ली में स्वादिष्ट नॉन वेज सिर्फ और सिर्फ दिल्ली 6 में ही मिलता है, तो आप गलत हैं। दिल्ली के जामिया नगर की गलियां भी टेस्टी नॉन वेज खाने के लिए जानी जाती हैं। जामिया मीलिया इस्लामिया के आसपास के इलाके में आप सबसे ज्यादा नॉन वेज डिश ही देखेंगे, लेकिन उनमें से सबसे फेमस दुकान जो है, वो है – जावेद फेमस निहारी की दुकान। यहां 100 रुपए में या उससे कम में भी टेस्टी निहारी और रोटी की थाली मिल जाती है।
कनॉट प्लेस
जब भी लोग कनाॅट प्लेस जाते हैं, तो उन्हें अपने दोस्तों के साथ ऐसे रेस्टोरेंट या कैफे में हैंगऑउट करने की इच्छा होती है, जहां वो आराम से बैठकर बातें भी कर सकें, साथ ही साथ सस्ता खाना भी मिल जाए। अगर आप भी ऐसा कुछ देख रहे हैं तो इस बार कनाॅट प्लेस में वेंगर्स डेली कैफे जरूर जाएं। यहां आपको सही दाम में कई तरह के पिज्जा खाने को मिल जाएंगे। यहां 200 रु से भी कम में टेस्टी पिज्जा और मिल्क शेक मिल जाता है।