जैसा की वर्तमान परिवेश में देखा जा रहा है की खेती मे नित नये आधुनिक तरीके निकल कर सामने आ रहे है। बीते दो सालों मे कोविद महामारी के चलते लाखों लोगों को अपने नौकरियों से हाथ धोना पड़ा है साथ ही बेरोजगारी का दंश झेलना पड़ा है। और इसी बदलते परिवेश मे लोग अपने आप को आत्म निर्भर बनाने के उद्देश्य से खेती का रुख कर रहे है।
तेजी से पैर पसारते शहरीकरण के साथ हमारी खेती योग्य भूमि का दायरा सिकुड्ता जा रहा है । इसी संकट से उभारने hydroponics याने की मृदाविहीन खेती एक बेहतर विकल्प के तौर पर लोगों के सामने आयी है।
Hydroponics खेती की कुछ खास बातें ।

इस तरह की खेती में ज्यादा पानी की जरुरत होती हैं इसके साथ ही एक पोली हाउस संरचना की जो तापमान नियन्त्रण में सहायक होता है।
Hydroponics खेती के लिये कई पीवीसी पाइपोंकी जरूरत होती जिन्हे कुछ इस तरह से जोडा जाता है की पानी एक तरफ से पाइप में प्रवेश करे वही दुसरी ओर से बहकर बाहर निकल आये।इन पाईपों में कई सारे ऊपर की तरफ छिद्र होते है जिन पर पौधा रोपण किया जाता है।

Hydroponics खेती की प्रमुख खूबी यह है कि यह एक मृदा विहीन खेती का विकल्प सुझाती है जिसके लिये उपजाऊ भूमि की जरूरत नही पडती इसे बंजर जमीन में भी किया जा सकता है और गाजर मूली तरबूज जैसी फसलों को असानी से उगाया जा सकता है। चूंकि Hydroponics खेती परम्परागत खेती से हटकर एक नवीन व आधुनिक कृषि तकनीक है जो की थोड़ी मंहगी होती है। यदि 100 वर्ग फीट पर उक्त खेती की जाये तो कम से कम 60 से 70हजार के बीच लागत आयेगी।
कुल मिलाकर देखा जाये तो hydroponics खेती कम समय में और कम लागत मे एक बेहतर विकल्प प्रदान करती है ।
To get secure cheap & best deals from Flipkart, Amazon, Ajio, and Myntra then do join our Telegram group.
Discussion about this post