हटसन एग्रो प्रोडक्ट देश के बड़े डेयरी उद्योगों में शामिल की जाती है. यह कंपनी हर साल 4 लाख किसानों से 33 लाख लीटर दूध खरीदती है. इस दूध की मदद से यह कंपनी आइसक्रीम, पनीर, आरोकी मिल्क जैसे प्रोडक्ट बनाती है. इस कंपनियों की वर्तमान में वैल्यू करोड़ों में है और इसकी शुरुआत करने वाले शख्स हैं चंद्रमोगन. जो देश के टॉप हंड्रेड अमीर आदमियों की लिस्ट में शामिल किए जाते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं. चंद्रमोगन ने इस कंपनी की शुरुआत महज 13,000 से की थी पर आज उनकी यह कंपनी अरबों की कंपनी बन चुकी है. अगर ये सब नहीं जानते तो आज के इस पोस्ट में हम आपको हटसन प्रोडक्ट की कहानी के बारे में बताने वाले हैं.
यह भी पढ़े-रेहडी लगाने वाला शख्स बन गया अमीर, मोबाइल की मदद से कमाए लाखों रुपए
13 हज़ार में हुई थी हटसन प्रोडक्ट की शुरुआत
चंद्रमोगन बताते हैं कि उन्होंने इस कंपनी की शुरुआत महज 13 हजार से की थी. साल 1970 में हटसन प्रोडक्ट की नींव रखी गई थी. उन्होंने बताया शुरुआत में हम लोगों ने अपने कर्मचारियों के साथ मिलकर आस पास के किसानों से दूध लेना शुरू किया था और यह सब प्रोडक्ट बनाकर मार्केट में बेचना शुरू कर दिए. शुरुआत में हमको अच्छा खासा रिस्पांस मिलता था. धीरे-धीरे हम इस कंपनी की ग्रोथ बढ़ाने के बारे में भी सोच रहे थे. यह बताते हैं. पहले ये कंपनी किराए के मकान में चला करती थी, लेकिन वर्तमान समय में इस कंपनी ने दुग्ध क्षेत्र में बहुत अहम योगदान दिया है. आज कंपनी 1.3 बिलीयन यानी 13000 करोड़ के आस पास पहुंच चुकी है. यह कहते हैं इस सब में उनके कर्मचारियों का अहम योगदान है.
देशभर में पॉपुलर है हटसन प्रोडक्ट
चंद्रमोगन बताते हैं कि उनकी कंपनी भारत में बिकने वाले 17 फ़ीसदी दूध को बेचती है. इनके मुताबिक 17 फ़ीसदी में भारत का तमाम हिस्सा आता है. इसके अलावा भारत में जो आइसक्रीम सेल होती है. उसका 40 फ़ीसदी यह कंपनी ही बेचती है. इस कंपनी के मुख्य रूप से दक्षिण एशिया और अमेरिका मध्य पूर्व बाजारों में पैर फैले हुए हैं.
धीरे-धीरे यह कंपनी ऑल ओवर वर्ल्ड में अपनी मौजूदगी दर्ज करा रही है. इस कंपनी का फोकस ज्यादातर साउथ इंडियन मार्केट पर रहता है. चंद्रमोगन के मुताबिक ये कंपनी देश भर में 20 संयंत्रों पर काम करती है. बता दें, हाल ही में हडसन प्रोडक्ट ने अपने तीन प्लांट लगाए हैं. जिनमें से दो प्लांट हटसन प्रोडक्ट के द्वारा महाराष्ट्र में लगाए गए हैं, तो तीसरा प्लांट ओड़ीसा में लगाया गया है.
Discussion about this post