Holi Skin care tips : होली आने ही वाली है। त्यौहार जो भी उसके आने से पहले तैयारी तो करनी ही पड़ती है। होली भी एक बहुत बढ़ा त्यौहार होता है । होली (Holi) पर पर अबीर गुलाल, मिठाई और पकवान आदि का इंतजाम भी पहले से करना होता है।
होली (Holi) में सबसे ज्यादा ध्यान अपनी स्किन का रखना (Holi Skin care tips) होता है। होली (Holi) खेलने से पहले जरूरी है, कि आप अपनी त्वचा की सुरक्षा (Holi Skin care tips) के इंतजाम पहले से कर लें। आज हम आपकी अपनी स्किन की प्री-केयर कैसे करनी चाहिए, ये बताने वाले है।
कुछ टिप्स (Holi Skin care tips) का इस्तेमाल करके आप आसानी से अपने स्किन से रंग को निकाल सकते है। साथ ही आप आपकी स्किन को ड्राय होने से
भी बचा सकते है। होली (Holi) खेलने के बाद स्किन पहले से भी ज्यादा ड्राय हो जाती है और रंग में मौजूद केमिकल्स स्किन के पोर्स में चले जाते हैं। जिसका असर कई दिनों तक हमे हमारे शरीर कर दिखता है। ऐसे में जब हम अपनी स्किन को रगड़-रगड़ कर रंग छुड़ाते हैं तो, स्किन और भी ज्यादा डैमेज हो जाती है। जिसका असर हमे कई दिनों तक दिखता है। इससे बचने के लिए होली के रंग को सही तरीके से छुड़ाना चाहिए।
करे दही और नीबू का इस्तेमाल
(Holi Skin care tips) स्किन को ड्राई होने से बचाने के लिए दही और नींबू के रस का इस्तेमाल करना चाहिए। एक कटोरी में दो चम्मच दही और उसमें नींबू का रस मिलाएं। इस मिश्रण को उस हिस्से में लगाएं जहां रंग लगे हुए हैं। इसे कुछ देर के लिए ऐसे ही छोड़ दें। ऐसे आपकी स्किन दही के न्यूट्रिटेंट्स और नींबू के रस में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट को ऑब्जर्व कर लेगी। उसके कुछ देर बाद नहा लें। होली (Holi) के रंग आसानी से बिना स्किन की ड्राई किए निकल जाएंगे।
करें क्लींजिग
(Holi Skin care tips)अपनी स्किन और अच्छे से चेहरे को धोने के बाद रूई में क्लीजिंग एजेंट लेकर चेहरे पर हल्के हाथ से लगाएं। इससे आपकी स्किन और चेहरा मॉस्चराइज़ भी हो जाएगा और चेहरे से बाकी के रंग भी छूट जाएंगे।
Read More: Google Map से कर सकते है लाखों की कमाई, जानें
नहाने के बाद ये करें
(Holi Skin care tips) होली (Holi) के रंगों की वजह से हमारी स्किन ड्राय हो जाती है। तो इसलिए नहाने के बाद तौलिये से शरीर को थपथपाकर सुखाएं और उसके तुरंत बाद बॉडी लोशन लगाएं। इससे स्किन मोस्चराइज हो जाएगी। शरीर को तौलिये से रगड़कर पोंछना नहीं चाहिए, इससे स्किन में इरिटेशन हो जाती है।
धूप में ज्यादा न निकलें
(Holi Skin care tips) धूप में जितना ही सके कम से कम निकलने की कोशिश करे। आपकी स्किन में लगा हुआ रंग पानी को सोख लेता है। तो ऐसे में नहाने के बाद पूरे दिन धूप में ना निकलें। नहीं तो शरीर में पानी की कमी हो जाएगी।