Hero कंपनी ने अपनी Electric hero splendor Bike बाजार में उतारी है हीरो ने ताइवान की एक इलेक्ट्रिक कंपनी गोगोरो के साथ एक समझौता करके इलेक्ट्रिक बाइक और स्कूटर का निर्माण शुरू किया है।
न केवल भारतीय में बल्कि विदेशों में भी इलेक्ट्रिक वाहनों का मांग दिनोंदिन बढ़ती ही जा रहा है। पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों और इससे होने वाले प्रदूषण को देखते हुए लोग EV (Electronic Vehicle)की ओर रुख करने लगे है।सरकार भी इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देना चाहती है EV को बढ़ावा देने के लिए नये नियम और स्कीम्स भी सरकार लेकर आती रहती है, और इसी कारण से कंपनियां भी अपने नए इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल बाजार में लेकर आती रहती है और एक काम की बात यह भी है कि आप अपने वाहन को पेट्रोल-डीजल वाहन से इलेक्ट्रिक वाहन में बदल सकते हैं जिसके लिए आपको बस EV किट लगानी पड़ती जिसमे कि एक कन्वर्जन किट लगा होता है।
कुछ companies ने कार और मोटरसाइकिल के लिए भी EV किट बनाई है। थाणे की एक स्टार्टअप कंपनी GOGO A1 ने मोटरसाइकिल के लिए EV किट तैयार की है जिसमे कि आप 35,000 रुपये और GST देकर कर अपनी बाइक को भी इलेक्ट्रिक बना सकते हैं। RTO से अप्रूव्ड ये किट आपको 3 साल की वारंटी के साथ मिलेगी, जिसमे की आपको लगभग 95,000 रुपये का खर्च आ जाता है।
हाल ही में एक हीरो स्प्लेंडर (Hero Splendor) को इलेक्ट्रिक हीरो स्पलेंडर के रूप में पेश किया है।इस इलेक्ट्रिक हीरो स्प्लेंडर (Hero Splendor) की क्षमता 2.4 क्षमता और 63 ANM पीक टॉर्क है। वहीं इसकी क्षमता को 6.2 BHP तक बढ़ाया जा सकता है। इलेक्ट्रिक स्प्लेंडर की स्पीड की बात करे तो ये 80 किमी/घंटा बताई जा रही है। इस इलेक्ट्रिक स्प्लेंडर को एक बार चार्ज कर लेने पर ये 151 किमी तक चलाई जा सकती है।
Read More: बनें सरकारी (Ration dealer) राशन डीलर, करें अप्लाई
गीगो A1 ने देश में 36 आरटीओ पर इंस्टॉलेशन सेटअप लगाये हैं और ये भी बताया है कि वो इस संख्या को और आगे भी बढ़ाया सकती है। हाल ही में इसे RTO के द्वारा मंजूरी भी मिल चुकी है और बाइक का इंश्योरेंस भी आपको हो मिलेगा। इसमें आपको एक ग्रीन नंबर प्लेट भी मिलती है,पर चिंता की बात नही है क्योंकि आपका रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं बदलेगा। इस EV कन्वर्जन किट में आपको 2.8 किलोवाट-आर बैटरी पैक मिलेगा जो 2 किलोवाट ब्रशलेस इलेक्ट्रिक मोटर के साथ होगा।
इस बाइक में आपको कई सारे कनेक्टिविटी फीचर्स भी देखने को मिलते है और कई राज्यों में मिलने वाली सब्सिडी के बाद इसकी कीमत काफी कम हो जाती है जो आपके बजट में हो सकती है।