कहते हैं अगर आप किसी चीज को जी जान से चाहते हैं तो वह आपको जरूर मिलती हैं और इस कहावत को सच कर दिखाया है हरियाणा राज्य में स्थित अंबाला के निवासी रचित गोएल ने। रचित गोएल 21 साल के हैं और इन्होनें अपने पहले प्रयास में UPPSC जैसी कठिन परीक्षा पास कर ली है। इस परीक्षा को पास करने के बाद से रचित और इनका पुरा परिवार काफी ज्यादा खुश है।
रचित गोएल अंबाला शहर के जग्गी गार्डन के रहने वाले हैं। शुरुआती पढ़ाई रचित ने शहर में ही स्थित PKR जैन कॉलेज से की है। रचित ने अपना 12वीं की पढ़ाई 2016 में कंप्लीट कर लिया था और इसके बाद पंजाब विश्वविद्याल में एडमिशन ले लिया था। रचित ने बीएड तक की पढ़ाई पुरी की और इसके बाद इन्होनें UPPSC की तैयारी शुरु कर दी और अपने पहले ही प्रयास में इतनी कठिन परीक्षा को पास करके PCS अधिकार बन गए हैं।
बता दें कि इस परीक्षा को पास करने के बाद एक इंटरव्यू के दौरान रचित गोएल ने बताया था कि यह बचपन से ही एक अधिकारी बनना चाहते थे। यह चाहते थे कि अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई के दरमियान यह सीविल परीक्षा की तैयारी करें और रचित ने ऐसा ही किया और यही कारण है कि अपने पहले ही प्रयास में मात्र 21 साल की उम्र में रचित ने इस कठिन परीक्षा को पास करके इतिहास रच दिया है।
बता दें कि रचित अपने घर के पहले ऐसे सदस्य नहीं जिन्होने कुछ बड़ा सफलता हांसिल किया है बल्कि इनके बड़े भाई ने भी साल 2019 में गेट के परीक्षा में टॉप करके पुरे देश में काफी ज्यादा लोकप्रियता बटोरी थी। इतना ही नहीं रचित के भाई ने गेट के परीक्षा में टॉप करने के बाद IES की परीक्षा भी पास कर लिया था। फिलहाल DDA डिपार्टमेंट में नौकरी कर रहे हैं। रचित गोएल बताते हैं कि उनके इस सफलता में उनके भाई का काफी ज्यादा सहयोग रहा है। रचित ने अपने भाई से ही प्रेरणा लेकर ही इस परीक्षा को पहले ही प्रयास में पास किया है।
गौरतलब है कि UPPSC की परीक्षा पास करने के बाद रचित एक PCS अधिकार बन गए हैं लेकिन यह और भी बड़ा अधिकारी बनना चाहते हैं। जी हां रचित का कहना है कि वह आगे चलकर एक IAS अधिकारी बनना चाहते हैं और इसके लिए इन्होनें UPSC की परीक्षा की भी तैयारी शुरू कर दी है।
To get secure cheap & best deal from Flipkart, Amazon, Ajio, and Myntra then do join our Telgram group.
Discussion about this post