हमारे समाज में समय-समय पर ऐसे उदाहरण देखने को मिलते हैं. जो हर किसी के लिए प्रेरणा बन जाते हैं. आज की ये पोस्ट भी एक ऐसी लड़की के नाम होने वाली है. जो बकरी चराने का काम करती थी और साथ ही पढ़ाई लिखाई में भी खूब मेहनत करती थी और अब इसी कड़े संघर्ष के बदौलत वह टॉपर बन चुकी है. जिसके बाद इस लड़की की चारों तरफ तारीफ हो रही है, चलिए आपको इसी लड़की के बारे में विस्तार से बताते हैं और जानते हैं कि इस लड़की ने कितना संघर्ष किया था. और 12वीं में टॉप करने के लिए इस लड़की ने क्या-क्या तरीके अपनाए थे.
यह भी पढ़े-नन्हें बच्चे की मां बनीं सोनम कपूर तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल
परिस्थितियों से नहीं मानी हार
जिस लड़की के बारे में हम आपसे बात कर रहे हैं. वह राजस्थान के अलवर डिस्ट्रिक से ताल्लुक रखती है. घर की आर्थिक कंडीशन कोई खास नहीं है और वह खुद भी बकरी चराने का काम करती हैं, लेकिन उन्होंने अपने कड़े संघर्ष की बदौलत राजस्थान बोर्ड में 12वीं कक्षा में टॉप किया है. 93 फ़ीसदी अंक के साथ रवीना राजस्थान में पहले नंबर पर आई हैं. जिसके बाद उनके कड़े संघर्ष की हर कोई तारीफ कर रहा है. आर्ट सब्जेक्ट के साथ इतने नंबर लाने वाली रवीना के संघर्ष का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं. यह दिन भर बकरी चराने का काम करती थी क्योंकि घर के पालन पोषण की जिम्मेदारी भी रवीना के कंधों पर थी. इसके साथ ही यह रात में टॉर्च जलाकर पढ़ाई करती थी. जिसका फल इन्हें मिल चुका है.
बचपन में ही उठ गया था पिता का साया
रवीना के पिता का नाम रमेश गुर्जर था और जब रवीना की उम्र बहुत कम थी. तभी इनके पिता का निधन हो गया था. इनके पिताजी को सर्प काटने की वजह से मौत का सामना करना पड़ा था. वहीं उस दौरान इनके घर की आर्थिक कंडीशन काफी ज्यादा खराब हो गई थी. वर्तमान समय में रवीना अपने भाई बहनों और मां के साथ झोपड़ी में रहती हैं और यह तीसरे नंबर की है. इनकी मां भी मेहनत मजदूरी करके अपने बालों को का पालन पोषण करते हैं. रवीना अपनी पढ़ाई लिखाई को तो पूरी जिम्मेदारी के साथ करती ही है. इसके साथ ही ये अपने भाई बहनों को पूरी जिम्मेदारी के साथ संभालती हैं और जब टाइम मिलता है, तो उन्हें भी पढ़ाने का काम करती हैं. बता दें, इनका घर पालनहार योजना के तहत मिलने वाले 2000 की बदौलत चलता है. इसके अलावा कुछ मेहनत मां और बेटी भी करती हैं.
पुलिस विभाग में जाना चाहती हैं रवीना
जब से रवीना ने 12वीं कक्षा में टॉप किया है. तब से ही इन्हें बधाइयां मिल रही हैं. गांव के लोग तो इन्हें बधाइयां दे ही रहे हैं. इसके साथ ही बड़े-बड़े सेलिब्रिटीज़ भी इन्हें ट्वेल्थ में इतने नंबर लाने के लिए बधाई दे रहे हैं. बता दें, रवीना आगे चलकर पुलिस विभाग में शामिल होना चाहती हैं और अपने हिस्से का समाज में बदलाव करना चाहती हैं. यह कहती हैं कि वह पुलिस में जाकर महिलाओं को जागरूक करेंगी और जो भी समाज में कुरीतियां होती हैं. उनको कम करने की कोशिश करेंगी.
यह भी पढ़े-देश का पहला ट्रांसजेंडर पायलट, जिसको नहीं मिला कॉमर्शियल प्लेन उड़ाने का लाइसेंस
Discussion about this post