गरीबी हर व्यक्ति के जीवन का एक अहम हिस्सा होता है. हमारे देश में शायद ही कुछ ऐसे लोग होंगे जिन्होंने अपने जीवन में गरीबी ना देखी हो. लेकिन गरीबी से दूर भागने वाले लोग कभी अपने जीवन में कामयाब नहीं हो पाते हैं, बल्कि गरीबी में भी कठिनाइयों का डटकर सामना करने वाले, कभी ना हिम्मत हारने वाले लोग इतिहास रच देते हैं. ऐसे ही आज हम आपको एक लड़की के बारे में बताएंगे, जिन्होंने गरीबी का डटकर सामना करके अपने जीवन में वह मुकाम हासिल किया है, जो लाखों लोगों के लिए सपना होता है. जी हां हम बात कर रहे हैं आईपीएस अधिकारी मोहिता शर्मा की.
काफी गरीबी में की पढ़ाई
यूपीएससी परीक्षा भारत का सबसे कठिन परीक्षा माना जाता है. आपको बता दें कि यूपीएससी परीक्षा को पास करने के लिए ना केवल एक जुनून का होना बेहद जरूरी है, बल्कि आर्थिक रूप से भी सक्षम होना पड़ता है. ऐसा माना जाता है कि यूपीएससी परीक्षा की तैयारी करने के लिए जो कोचिंग संस्थान होते हैं, वहां की फीस काफी महंगी होती है. लेकिन इसके बावजूद भी कई गरीब छात्र ऐसे होते हैं, जो कड़ी मेहनत करके इस परीक्षा को पास कर जाते हैं. ऐसे ही आज हम आपको आइपीएस अधिकारी मोहिता शर्मा के बारे में बताएंगे, जो भारत के राज्य हिमाचल प्रदेश से ताल्लुक रखती हैं.
आईपीएस अधिकारी मोहिता शर्मा के बारे में बात करें तो वह हिमाचल प्रदेश राज्य से ताल्लुक रखती हैं. लेकिन बाद में उनका परिवार दिल्ली में शिफ्ट हो गया. दिल्ली में सिर्फ होने के पीछे का सबसे बड़ा कारण यह था कि, मोहिता शर्मा के पिता की नौकरी मारुति सुज़ुकी में हो गई थी. मारुति सुजुकी कंपनी में मोहिता शर्मा के पिता बेहद साधारण सी नौकरी करते थे, जिससे उनका घर का खर्च भी नहीं चल पाता था. मोहिता शर्मा की पढ़ाई के बारे में बात करें तो उन्होंने अपनी पढ़ाई इंजीनियरिंग में पूरी की है. इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने साल 2012 में यूपीएससी की परीक्षा की तैयारी करने में जुट गई थी.
आपको बताते चलें कि आईपीएस अधिकारी मोहिता शर्मा ने यूपीएससी जैसे कठिन परीक्षा को 4 प्रयासों में पास किया था. मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में मोहिता शर्मा बताती हैं कि, उनके पास शुरू में कोई अच्छी गाइडेंस नहीं थी. यही नहीं बल्कि कोचिंग संस्थान में पढ़ने के लिए उनके पास पैसे भी नहीं थे. यही कारण था कि शुरुआत के 4 प्रयासों में उनके हाथ असफलता लगी. लेकिन पांचवें प्रयास में उन्होंने इतिहास रच दिया और यूपीएससी जैसे कठिन परीक्षा को पास कर के आईपीएस अधिकारी बन गईं.
Discussion about this post