यूपीएससी की परीक्षा देश की सबसे कठिन परीक्षा के रूप में देखी जाती है. हालांकि इस परीक्षा में काफी लोग बैठते हैं लेकिन सफलता बहुत कम लोगों को ही प्राप्त हो पाती है. इसी वजह से यूपीएससी की परीक्षा को क्रैक करना काफी मुश्किल समझा जाता है. खास कर उन अभ्यार्थियों के लिए और भी मुश्किल माना जाता है जिन्होंने हिंदी माध्यम से पढ़ाई की है और हिंदी माध्यम के द्वारा ही वह यूपीएससी की परीक्षा पास करना चाहते हैं. ऐसे स्टूडेंट के लिए बताया जाता है कि यूपीएससी का परीक्षा निकालना काफी मुश्किल होती है . अधिकतर परीक्षार्थी का यह मानना होता है कि इंग्लिश मीडियम वाले ही इस परीक्षा को निकाल सकते हैं.
लेकिन आज हम आपको उत्तराखंड के रहने वाली एक ऐसे डीएम की कहानी बताने जा रहे हैं, जिन्होंने हिंदी माध्यम से पढ़ाई कर यूपीएससी की परीक्षा क्रैक कर चुकी है. वंदना सिंह चौहान उत्तराखंड के रहने वाली हैं. उन्होंने अपनी पढ़ाई गांव में रहकर ही पूरी की है. घर के आर्थिक स्थिति को देखते हुए वंदना सिंह को शहर जाकर तैयारी करने का मौका नहीं मिला. वह अपने घर पर ही ऑनलाइन किताब खरीद कर तैयारियां करती थी. इंटरमीडिएट की पढ़ाई पूरी करने के बाद वंदना ने भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा में एलएलबी में दाखिला लिया. लेकिन परिवार वालों का सहयोग न मिलने के कारण वह कभी कॉलेज नहीं जा सकी. घर पर रहकर ही पढ़ाई करती रही.
वंदना के परिवार में पिता के सिवा कोई और सदस्य इनकी पढ़ाई के पक्ष में नहीं थे सिर्फ पिता ही थे जो वंदना को पढ़ाई में कुछ सहयोग करते थे. यही वजह है कि पिता ने अपनी बेटी को पढ़ाने के लिए मुरादाबाद के पास गुरुकुल भेजे थे. जहां से उन्होंने इंटर की परीक्षा पास की. वंदना का शुरू से ही डीएम बनने का सपना था. इसलिए स्नातक के बाद इन्होंने यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी और अपने पहले प्रयास में ही परीक्षा पास कर ली. इसके लिए वह रोजाना 12 से 14 घंटा पढ़ाई किया करती थी.
वंदना खुद बताती हैं कि उनके परिवार में भाई के अलावा यूपीएससी की परीक्षा के लिए किसी ने भी किसी तरह की कोई मदद नहीं की. वंदना ने यूपीएससी की परीक्षा पहली बार 2012 में दी थी और इसे पहली प्रयास में ही ऑल इंडिया रैंक में 8 वां रैंक प्राप्त किया. परिणाम आते ही इसकी खबर पूरे देश में आग की तरह फैल गई. और वंदना रातों-रात उन लड़कियों के लिए वरदान बन गई जो अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई नहीं की थी.
Discussion about this post