पुलिस का नाम सुनते ही हमारे जहन में अलग ही छवि बनने लगती है. ज्यादातर लोगों के जेहन में पुलिस को लेकर तरह तरह के विचार आते हैं लेकिन कुछ पुलिस वाले ऐसे भी होते हैं. जो अपनी दरियादिली और अच्छे कामों की वजह से लोगों के दिलों में छा जाते हैं. जैसे प्रयागराज के इस पुलिस वाले को ही ले लीजिए. ये पुलिस में रहकर देश सेवा तो करते ही हैं. इसके साथ ही यह बच्चों को पिछले 4 सालों से फ्री में शिक्षा देते आ रहे हैं. खुले आसमान के नीचे दरोगा जी की गरीब बच्चों के लिए क्लास लगती है. जो शिक्षा लेने में असमर्थ है या उनके घर वाले उनकी फीस नहीं दे पाने में सक्षम नहीं हैं.
गरीब बच्चों के लिए दरोगा जी की पाठशाला

जो बच्चे शिक्षा लेना चाहते हैं लेकिन उनके घरवाले उन्हें पढ़ाने में सक्षम नहीं है. उनके लिए यह दरोगा जी पिछले 4 वर्षों से नेक काम करते आ रहे हैं. यह देश की सेवा तो करते ही हैं लेकिन बच्चों को शिक्षा देने का भी काम करते हैं. यह अपनी नौकरी से कुछ वक्त निकालकर गरीब बच्चों को पढ़ाते हैं. पिछले 4 सालों से दरोगा जी इस काम को करते आ रहे हैं. वाकई दरोगा जी की यह छवि लोगों के लिए प्रेरणा स्रोत है. इनके द्वारा पढ़ाए गए बच्चों के सपने भी बड़े बड़े हैं. इन बच्चों में कोई डॉक्टर बनना चाहता है तो कोई पुलिस वाला बनने की चाहत रखता है. वहीं कोई इंजीनियर बनने की चाहत रखता है.
लोगों के लिए प्रेरणा स्रोत हैं दरोगा जी

वाकई बच्चों को निशुल्क शिक्षा देने वाले यह दरोगा जी तमाम लोगों के लिए प्रेरणा स्रोत हैं. साथ ही उन पुलिस वालों के लिए भी मिसाल है. जो लोगों पुलिस वाले अपनी वर्दी का नाजायज फायदा उठाते हैं और लोगों के साथ अन्याय करते हैं. वाकई इनसे उन पुलिस वालों को सीखने की जरूरत है. साथ ही समाज को भी इन जैसे पुलिस वालों से सीखने की जरूरत है. वाकई यह पिछले 4 साल से नेक और दरियादिली वाला काम करते आ रहे हैं.
To get secure cheap & best deal from Flipkart, Amazon, Ajio, and Myntra then do join our Telgram group.
Discussion about this post