Pan Card: PAN(permanent Account address) दस अंकों का एक यूनिक अल्फान्यूमेरिक नंबर है जिसे भारतीय कर विभाग(Income Tax department) द्वारा जारी किया जाता है। यह भारत के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेजों में से एक है जो की कई सारे कामों में उपयोग किया जाता है।
पेन कार्ड का उपयोग इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करने, मौद्रिक लेनदेन में, और बैंक में खाता खोलने में किया जाता है।
इतने महत्वपूर्ण दस्तावेज में अगर कोई छोटी सी भी गलती हो जाए जैसे; नाम या जन्मतिथि गलत हो जाए, तो PAN card धारक को बहुत सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है और कई सारे जरूरी काम भी अधूरे रह जाते है।
अगर आपके साथ भी ऐसा कुछ हुआ है तो आपको परेशान होने की जरा भी जरूरत नहीं है आप घर पर ऑनलाइन ही इसे ठीक करवा सकते है।
PAN Card में नाम और जन्म तिथि कैसे सही करें?
- सबसे पहले आपको NSDL की वेबसाइट पर जाना होगा।
- इसके बाद ’ऐप्लिकेशन टाइप’ पर जाएं, फिर Changes or Correction in existing PAN Data / Reprint of PAN Card पर क्लिक करें। सारी जरूरी जानकारी भरने के बाद कैप्चा कोड सबमिट करें।
- इसके बाद आप दस्तावेज किस माध्यम से जमा करना चाहते है उसे चुने, अब ई-केवाईसी के द्वारा दस्तावेज जमा करे।
- जहां भी आपको लाल (*) चिन्ह दिखाई दे, वहां पर जानकारी को भरने के बाद नेक्सट (Next) पर क्लिक करें।
- दस्तावेज के माध्यम का चयन करें, जो आपको ऐप्लिकेशन के साथ लगाना हैं, eKYC को चुनकर Proceed पर क्लिक करे।
- अब आपको शुल्क भुगतान करना होता है इसके बाद आपको बैंक रेफरेंस नंबर और ट्रांजेक्शन नंबर मिलेगा, जिसके बाद Continue पर क्लिक करें।
- फिर आपको आपका आधार कार्ड नंबर सत्यापित करना होगा, जिसके लिए आधार कार्ड संख्या के नीचे बने बॉक्स पर Tick करें, Authenticate पर क्लिक करे|
- अगर आपकी जानकारी,आधार कार्ड पर अंकित जानकारी से मिलती है तोContinue with e-Sign / e-KYC पर क्लिक करें।
- चेक बॉक्स पर Tick करने के बाद Generate OTP पर क्लिक करना होता है।
- इसके बाद ओटीपी डालकर सबमिट करें।
- फिर आपके सामने एक नया पेज खुल के आएगा जिसमें आपको ऐप्लिकेशन फॉर्म दिखाई देगा,आप इसे PDF फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकते है या यह आपको ईमेल के द्वारा भी प्राप्त हो जायेगा।
Read More :
DSSSB JE Recruitment: जूनियर इंजीनियर के 800 से ज्यादा पदों पर भर्ती, जल्दी करें आवेदन
PAN card में सुधार का शुल्क
PAN card में जन्मतिथि, नाम या कोई भी बदलाव करने के लिए आपको एक शुल्क जमा करना होता है जो कि 96 रुपये है जिसमे 85 रुपये आवेदन शुल्क और 12.36 रूपए सेवा होते है।