पिछले जहा November महीने में एयरटेल VI (Vodaphone Idea) और रिलायंस ने अपने प्लांस के रेट बढ़ाए थे वही BSNL (Bharat Sanchar Nigam Limited) ने भारत में 4g सर्विस लॉन्च करने साथ बेहद सस्ते प्लांस भी लेकर आने वाली है। BSNL ने सभी नए 4G plans की सूची प्रकाशित की है जिसमे सबसे सस्ता 4G plan मात्र 16 रूपए का होने वाला है,जिसमे की आपको 2GB तक डाटा मिलेगा और जिसकी वैलिडिटी होगी एक दिन। दूसरा सबसे सस्ता प्लान 56 रुपए के साथ जिसमे आपको 10 GB तक डाटा प्राप्त होगा 10 दिनों की वैलिडिटी के साथ, तीसरा प्लान 97रुपए में आया जिसकी जिसमे हर रोज आपको 2GB data मिलेगा वैलिडिटी 18 दिन की होगी।
एयरटेल, VI और रिलायंस ने जब अपने डेटा प्लान्स की कीमत बढ़ाई तो कस्टमर्स को बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ा यूजर्स ने सोशल मीडिया पर भी बात की थी।
BSNL ने इसी समय ग्राहकों को राहत पहुंचाने के लिए बहुत ही डाटा प्लांस की घोषणा की है बीएसएनएल साल 2022 में अपने सभी सस्ते प्लान लॉन्च करेगा। अपनी 4G सर्विसेज से BSNLको लगभग 900 करोड़ का लाभ होने की उम्मीद है।
BSNL का 98 रुपए का प्लान
बीएसएनएल ने अपने 4G प्लांस का नाम डेटा सुनामी रखा है। 98 रुपए के इस प्लान की बात करे तो इसमें आपको इस प्लान को रोजाना 2GB डेटा मिलेगा मिलने वाला है इसमें आपको EROS Now का सब्सक्रिप्शन फ्री मिलता है। बीएसएनएल के इस प्लान की वैलिडिटी 22 दिनों की होगी।
187 रुपये का BSNL 4G Plan
इस प्लान में ग्राहकों को हर रोज 2GB डेटा का मिलेगा,इस प्लान में सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रतिदिन 100 SMS की सुविधा मिलेगी। यह प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। एक महीने के हिसाब से ये प्लान बेस्ट रहने वाला है और एयरटेल,VI और reliance ke मुकाबले बहुत सस्ता भी है।
Read More: Railway recruitment 2022: रेलवे में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर 10वीं पास के लिए निकली भर्ती
डेटा WFH (work from home) 151 रुपये वाला Plan
अगर घर से ही काम करते है तो ये प्लान एकदम बेस्ट ऑप्शन रहने वाला है आपके लिए। यह प्लान में 28 दिनों की वैलिडिटी और कुल 40GB डेटा के साथ आता है । इससे कॉलिंग और मैसेजिंग जैसी सुविधाएं भी मिलेंगी। इसके अलावा ZING ऐप सब्सक्रिप्शन भी इस प्लान के साथ उपलब्ध होगा।
198 रुपये का प्लान 4G Plan
इस प्लान की वैलिडिटी 50 दिनों की होगी। इसमें रोजाना 2GB डाटा यानी कुल 100GB डेटा प्राप्त होगा। इस प्लान में कॉलिंग और मैसेजिंग की सुविधा नहीं मिलेगी।
251 रुपये की कीमत वाला 4G Plan
बीएसएनएल के 251 रुपये के प्लान पर भी आपको कॉलिंग और मैसेजिंग की सुविधा नहीं मिलेगी। यह प्लान 30 दिनों के लिए वैलिड होगा और इसमें कुल 70GB डेटा आपको मिलेगा।