पूरे विश्व में 25 सितंबर को बेटी दिवस मनाया गया “बेटी दिवस” के मौके पर विश्व के कई देशों में अलग-अलग प्रकार के प्रतियोगिता आयोजित हुए. इसी मौके पर अमेरिका में भी एक प्रतियोगिता आयोजित हुआ, जहाँ बिहार की एक बेटी ने अमरीकी बच्चों को पछाड़कर अपना परचम लहराया. आज हम आपको उसी बिहार की बेटी के बारे में बताएंगे. हम जिस बिहार की बेटी के बारे में बात कर रहे हैं, उस लड़की का नाम इसा एस ठाकुर है, जो अमेरिका में रहती हैं. लेकिन वह मूल रूप से भारतीय हैं. उन्होंने अमेरिका में मैट्रिक की परीक्षा दी और सबसे अधिक अंक लाकर अपने देश का नाम रोशन किया.
इसा एस ठाकुर भारत के राज्य बिहार की रहने वाली हैं. उनकी मां रियल एस्टेट बिजनेस में काम करती हैं. वह आज से कई साल पहले ही अमेरिका में शिफ्ट हो गई थी. अमेरिका के न्यू मैक्सिको इलाके में वह अपनी पढ़ाई पूरी कर रही थी. पढ़ाई के दौरान ही वह कई तरह के मेडल जीत चुकी है. लेकिन जब मैट्रिक की बात आई तो मैट्रिक में उन्होंने उस स्कूल में सबसे ज्यादा अंक लाकर बिहार का नाम रोशन किया.
मैट्रिक में सबसे ज्यादा नंबर लाने के बाद 25 सितंबर को “बेटी दिवस” के मौके पर उस स्कूल में एक प्रतियोगिता का आयोजन किया, जहाँ अमरीकी सरकार ने इसा एस ठाकुर को गोल्ड मेडल से नवाजा. यही नहीं बल्कि अमेरिका के अखबारों में इसा एस ठाकुर की तस्वीरें भी छपने लगी. लोग दूर-दूर से उससे मिलने आने लगे. जब यह बात भारत पहुंची तो भारत के लोगों ने भी खुशियां मनाया. मालूम हो कि इन दिनों सोशल मीडिया पर इसा एस ठाकुर की तस्वीरें एवं उनकी सफलता के बारे में लोग बातें कर रहे हैं. सोशल मीडिया के लगभग सभी प्लेटफार्म पर इसा एस ठाकुर की तस्वीर वायरल हो रही है.
आपको बताते चलें कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब कोई भारतीय बच्चे भी देश में अपना नाम रोशन किया हो. इससे पहले भी कई बार सोशल मीडिया पर इस तरह की खबरें देखने को मिली है, जहाँ भारत के बच्चे विदेश में अपना नाम रोशन कर रहे हैं. वह विदेशों में ना केवल अपना बल्कि अपने देश भारत का भी नाम रोशन करते हैं. इसी सूची में एक और नाम इसा एस ठाकुर का भी नाम शामिल हो गया है.
Discussion about this post