Anupama: सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupama) में इन दिनों का किंजल की प्रेग्नेंसी दिखाई जा रही है। किंजल के प्रेगनेंट होने की वजह से अनुज और अनुपमा को कुछ समय के लिए अलग होना पड़ रहा है। ना चाहते हुए भी अनुपमा को किंजल के लिए बार-बार शाह हाउस में जाना पड़ रहा है। वनराज अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा किसी न किसी बात पर वह अनुपमा को ताने मारता ही रहता है।
नंबर वन टीआरपी वाला सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupama) अनुज अनुपमा एक दूसरे से दूर हो रहे है। अनुपमा ने हर बार की तरह ही अपने प्यार और परिवार में से, परिवार की जिम्मेदारियों को चुना है। दूसरी तरफ वनराज भी अनुपमा को अनुज से दूर रखना चाहता है। राखी जो किंजल की मां है वो बार बार शाह हाउस आकार वहां हंगामा मचा रही है।
पिछले एपिसोड में आपने देखा कि बा और वनराज अनुपमा (Anupama) की शाह हाउस में रुकने के लिए कहते है, क्योंकि किंजल की तबियत खराब है। किंजल को अनुपमा की जरूरत है, तो अनुपमा भी बा और वनराज की बात मान लेती है और शाह हाउस में आ जाती है। वहां अनुज अनुपमा के जाने से थोड़ा उदास सा है।
दूसरे दिन शाह हाउस में बड़े धूम धाम से शिवरात्रि मनाई जा रही होती हैं। सब लोग भगवान शंकर की पूजा कर रहे होते है। अनुपमा (Anupama) भी आरती कर रही होती है, तभी वहां पर अनुज आ जाता है।
अनुज को वहां देख के वनराज को बहुत गुस्सा आता है। वो अनुज को बाहर वाला बोल के जाने को कहता है। तो अनुज बताता है, कि वो बापू जी का मेहमान बन के घर में आया है। फिर वनराज चुप हो जाता है।अनुपमा आरती करके अनुज को आरती देती है। वनराज और अनुज दोनो आरती ले ही रहे होते है, कि वनराज और अनुज डोनोर्के फोन की घंटी बजती है। फोन पर जो खबर मिलती है, वो एक के लिए अच्छी तो एक के लिए बुरी होती है।
Read More: केवल 10 हजार डाउनपेमेंट पर खरीदें Hero Electric Scooter NYX HX और Hero Electric Scooter Optima HX स्कूटर , 2000 से भी कम होगी EMI
फोन पर अनुज को पता चलता है, कि उसे एक बड़ा कॉन्ट्रैक्ट मिल जाता है, वही दूसरी ओर वनराज को वो कॉन्ट्रैक्ट नही मिलता, जब वनराज को पता चलता है, कि वो जिस कॉन्ट्रैक्ट के लिए इतनी मेहनती कर रहा था उसे वो ना मिल के अनुज को मिला है तो वो बहुत ज्यादा भड़क जाता है। और अनुज को खरी खोटी सुनाने लगता है। वनराज और तोशू अनुज पर कॉन्ट्रैक्ट छीनने का आरोप लगाने लगे है।अब देखते आगे क्या होता है अनुपमा (Anupama) के अगले एपिसोड में।