Bigg Boss 13 के ज़रिए फेमस हुई शहनाज़ गिल सिद्धार्थ शुक्ला की मौत के बाद काफी टूट गई थी हालांकि अब इन्हे काफी हद तक संभला हुआ देखा गया है. शहनाज आए दिन अपने सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस को इस बात की जानकारी देती रहती है कि वे अब अपनी लाइफ में आगे बढ़ने की हर मुनकिन कोशिश कर रहीं है और आए दिन अपनी निजी जिंदगी से जुड़ी जानकारी भी अपने फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. ऐसे ही शहनाज ने अपने फैंस के लिए एक ओर वीडियो सांझा की हैं।
क्या शेयर किया Shehnaaz Gill ने?
शहनाज़ ने अपने यूट्यूब चैनल के ज़रिए एक वीडियो शेयर किया है जिसमें शहनाज़ आइसक्रीम कार्ट चलाती हुई दिखाई दे रहीं है इसके साथ ही वें गिद्दा (डांस) करती हुई और बच्चो के साथ फोटो लेती हुई भी नज़र आ रहीं हैं।
जानकारी के लिए बता दें कि यह वीडियो शहनाज़ के गांव, पंजाब की है जिसमें शहनाज़ छोटे बच्चों को आइसक्रीम बांट रहीं हैं. इतना ही नहीं शहनाज़ गिल अपने गांव की औरतों के साथ गिद्दा (पंजाबी डांस) भी डालती हुई दिखाई दे रहीं है. शहनाज ने इस वीडियो का टाइटल भी काफ़ी अलग रखा है, इन्होंने इस वीडियो के टाइटल में लिखा है कि “ऐसा देश है मेरा”. इस वीडियो में शहनाज लाल और काले रंग की चेक वाली शर्ट और नेवी ब्लू कलर की जींस पहने हुए दिखाई दे रहीं है।
Read More: Jio का नया धांसू प्लान 100 रुपए में देगा 6 OTT प्लेटफॉर्म, जानिए पूरी डिटेल्स
शहनाज़ गिल की इस वीडियो को फैंस का बेहद प्यार मिल रहा है जिस वजह से यह वीडियो काफी ट्रेंड कर रहीं है. शहनाज़ की इस वीडियो को अब तक 1.4 मिलियन लोग देख चुके हैं और साथ ही 100 हज़ार से भी ज्यादा लाइक मिल चुके हैं. शहनाज़ की इस वीडियो पर उनके फैंस द्वारा अब तक 8 हज़ार से भी ज्यादा कॉमेंट किए गए हैं।
Discussion about this post