किसी भी इंसान के लिए ईमानदारी उसका सबसे अनमोल वस्तु होती है लेकिन ज्यादातर बार ऐसे ही उदाहरण देखने को मिलते हैं. जहां ईमानदारी और इंसानियत तार तार होते दिखाई देते हैं और लोग चंद पैसों की खातिर अपनी ईमानदारी को डिखा देते हैं लेकिन आज के इस पोस्ट में हम आपको एक ऐसे ऑटो ड्राइवर की बारे में बताने वाले हैं. जिसकी ईमानदारी की वजह से आज उसको लोग सेलिब्रिटी बना चुके हैं और हर कोई इस ओटो वाले की विश्वसनीयता पर अच्छे-अच्छे रिएक्शन दे रहा है. आइए आपको बताते हैं इस खबर के बारे में विस्तार से.
ऑटो ड्राइवर को सीट पर रखे मिली 20 लाख की ज्वैलरी
जिस ऑटो ड्राइवर ने ईमानदारी की मिसाल पेश की है. उसका नाम सरवन है और वह चेन्नई की सड़कों पर ऑटो से रफ्तार भरते हैं. यूं तो इन्हें रोजाना है कई सवारी मिलती है लेकिन उनके साथ एक दिन ऐसा हुआ इनके ऑटो में एक यात्री बैग छोड़ गया. जिसमें पता चला कि 20 लाख रुपए की मोटी रकम के गहने है और इस दौरान ऑटो ड्राइवर सरवन की एक ऐसी इमेज सामने आई जिसका हर कोई दीवाना बन गया है.
यह भी पढ़े-पिता खरीद के लाया पुरानी साइकिल, घर में खुशी का माहौल ऐसा कि मर्सडीज आई हो
इस ऑटो ड्राइवर ने मिसाल पेश करते हुए बाकायदा उस यात्री के लिए 20,00000 रुपये के गहनों से भरा बैग लौटाने का काम किया, दरअसल, जब सरवन को पता चला कि उसके ओटो में एक यात्री अपना बैग छोड़ गया है तो उन्होंने तुरंत बैग को बिना खोले पुलिस स्टेशन जाने की सोची और इस बैग को पुलिस के सामने पेश कर दिया. और कहा कि एक व्यक्ति उनके ओटो में फोन पर बात कर रहा था. इसी दौरान वह अपना बैग भूल गया है. जब सरवन ज्वेलरी से भरा यह बैग लेकर पुलिस स्टेशन पहुंचे तो पुलिस वाले भी इनकी ईमानदारी के कायल हो गए.
पुलिस वालों ने मालिक को सौंपा 20 लाख के गहनों से भरा बैग
सरवन ने यह बैग पुलिस वालों को सौंप दिया तो पुलिस वालों ने भी इस बैग के असली मालिक को इस बारे में जानकारी दे दी और फिर इस बैग को असली मालिक को सौंप दिया गया. वहीं मालिक ने सरवन का भी शुक्रिया अदा किया और उनकी आर्थिक मदद करने की भी कोशिश की. हालांकि, सरवन ने यह मदद लेने से इनकार कर दिया. जब से सरवन की इस ईमानदारी की खबर देश भर में फैली है. तब से हर कोई इस ओटो वाले की इंसानियत की तारीफ कर रहा है और इनकी कर्तव्यनिष्ठा को सराह रहा है.
यह भी पढ़े-बी आर चोपड़ा की बहू ने बेची अपने ससुर की आखिरी निशानी, कीमत लगी 183 करोड़
Discussion about this post