Ather 450X Electric Scooter: IC इंजन से चलने वाले टू-व्हीलर्स फिर वो बाइक, मोटरसाइकिल या स्कूटी कोई भी ही सबमें पेट्रोल का खर्चा तो आपको उठाना ही पड़ता है। जितना पैसा टूवीलर खरीदने में लगता है। साल भर में उतना खर्चा उसमें डलने वाले पेट्रोल में लग जाता है। अब इतने खर्च से बचने के लिए क्या करे तो, इसका जवाब यह है कि इलेक्ट्रक व्हीकल का उपयोग करे। इंडियन मार्केट मे कई ऐसे इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स लॉन्च हुए हैं, जिनमें बढ़िया परफॉर्मेंस के साथ साथ हाइटेक फीचर्स भी देखनेत को मिलते है।
तो आज हम आपको इंडियन मार्केट बिकने वाले हाई स्पीड (Electric Scooter Ather 450 X) के बारे में बताने वाले हैं।
Ather 450X का लुक
Ather 450X का लुक काफी शार्प है। इसके फ्रंट से रियर तक में LED लाइट्स, इसके फ्रंट और रियर में 12 इंच के अलॉय व्हील्स के साथ 90 सेक्शन्स के टायर्स दिए हुए हैं। इंडियन मार्केट में Ather 450X के तीन कलर ऑप्शन्स एवलिएबल है। इनमें व्हाइट, स्पेस ग्रे और मिंट ग्रीन शामिल हैं।
Ather 450X का वेट
Ather 450X का वेट 108 किलोग्राम है, जो कि इस सबसे हल्का इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाता है। इसमें 26 Nm का टॉर्क दिया गया है। जो कि आपको Apachare 200 4V और Bajaj Dominar 250 में देखने को नहीं मिलता है। इसलिए Warp मोड में ये जबरदस्त परफॉर्मेंस देता है।
Ather 450X की रेंज
Ather 450X में आपको चार राइडिंग मोड्स मिलते हैं। इसका सबसे शुरुआती मोड ECO है, जिसमें 85 किलोमीटर का रेंज मिलता है। वहीं, दूसरा Ride मोड है, जिसमें स्पीड और पिकअप बढ़ जाती है, लेकिन रेंज घटकर 70 किलोमीटर हो जाता है। इसका Sports मोड सबसे आइडियल है, जिसमें रेंज के साथ आपको बेहतर स्पीड मिलती है। इस मोड में 60 से 65 तक का रेंज मिलता है। Ather 450X में सबसे ज्यादा स्पीड और पिकअप Warp मोड में है, लेकिन रेंज इसमें घट कर 45 किलोमीटर हो जाती है। इलेक्ट्रिक स्कूटर में कितना रेंज मिलेगा यह निर्भर करता है कि स्कूटर पर कितने लोग बैठे हैं, टायर में हवा कितनी है, और आप किस एक्सलरेशन पर चला रहे हैं।
Ather 450X की स्पीड
अगर हम इसकी स्पीड की बात करे तो, अलग मोड में आपको अलग स्पीड मिलती है। Ather 450X में टॉप स्पीड 90kmph की मिलती हैं। ये स्पीड आपको Warp मोड पर मिलेगी, जो Ather 450X का हाइ स्पीड ड्राइविंग मोड है। इसके ECO मोड में हमें 50 Kmph की टॉप स्पीड मिली। इसके Ride मोड में (Electric Scooter Ather 450 X) 65 Kmph की स्पीड मिल जाती है। Sports मोड में आप को 90kmph की स्पीड मिलती हैं। यानी Sports और Warp में 90 kmph स्पीड मिलती है, हां पर Warp में ज्यादा तेज पिकअप मिलता है। इस मोड Ather 450X 3.3 सेकेंड में 40 kmph की रफ्तार पकड़ लेती है और यही इसकी खासियत है।
Read More: Anupama: बनने वाली है अनुपमा, अनुज की दुल्हन
चार्जिंग
Ather 450X को होम चार्जिंग के जरिए 80% चार्ज होने में 3 घंटे 35 मिनट का समय लगेगा। वहीं,पूरा चार्ज होने में 5 घंटे 45 मिनट का समय लगेगा। अगर आप इसे फास्ट चार्जिंग के जरिए चार्ज करते हैं, तो यह स्कूटर 1 मिनट चार्ज करने पर 1.5 किलोमीटर का रेंज देता है। यानी फास्ट चार्जर के जरिए 10 मिनट चार्ज करने पर Electric Scooter Ather 450 X आपको 15 किलोमीटर का रेंज देता है।
कीमत
अगर आप इस Ather 450 X को खरीदना चाहते हैं तो कंपनी से जुड़ा बैंक इसपर 1,24,006 रुपये का लोन देगा।
और इस लोन के बाद आपको स्कूटर पर 14 हजार डाउन पेमेंट में देनी होगी। जिसके बाद हर महीने 4,447 रुपये की मंथली ईएमआई देना होगी।