कॉमनवेल्थ गेम 2022 का समापन हो चुका है. इन गेम्स में से भारत के लिए कई चैंपियंस निकल कर सामने आए हैं. वहीं भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने भी अपने प्रदर्शन से हर किसी को प्रभावित किया है. भले ही टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के सामने फाइनल मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा, लेकिन भारत की बेटियों के द्वारा यहां तक पहुंचने का सफर भी किसी संघर्ष से कम नहीं है. इस कॉमनवेल्थ गेम 2022 में सुर्खियां बटोरने में रेणुका सिंह भी खूब सुर्खियों में रही है. जिन्होंने पूरे टूर्नामेंट के दौरान 11 विकेट नाम किए. इस आर्टिकल में हम आपको इनके बारे में ही जानकारी देने वाले हैं.
हिमाचल की बेटी ने मचा दी हलचल

हिमाचल प्रदेश रोहडू के परसा गांव से संबंध रखने वाली रेणुका सिंह के बारे में कहना गलत नहीं होगा. इन्हें क्रिकेट की ललक विरासत में मिली है. इनके पिता क्रिकेट से बेहद लगाव रखते थे. यहां तक कि वह खुद भी क्रिकेटर बनना चाहते थे हालांकि, उन्हें इसमें सफलता नहीं मिली. इसके बाद उन्होंने अपने बेटे को क्रिकेटर बनाने की कोशिश की लेकिन ऐसा भी संभव नहीं हो पाया. इनके पिता की क्रिकेट के प्रति दीवानगी का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं. उन्होंने अपने बड़े बेटे का नाम विनोद कांबली के नाम पर ही रख दिया. जब रेणुका सिंह की उम्र 3 वर्ष हुआ करती थी. तभी उनके पिता का निधन हो गया था. इनके पिता अपनी बेटी को देश के लिए खेलते हुए तो नहीं देख पाए, लेकिन इनकी मां ने बेटी को बता दिया था कि उनके पिता क्या चाहते थे और बेटी ने भी पिता की चाहत को बखूबी पूरा किया.
बखूबी पूरा किया पिता का सपना

रेणुका सिंह के पिता अपने बच्चों को क्रिकेट खेलते देखना चाहते थे, लेकिन रेणुका उस समय कुछ समझ भी नहीं पाती थीं. उसी दौरान उनके पिता का निधन हो गया. इसके बाद इनकी मां ने इन्हें पिता के बारे में कई अनगिनत किस्से सुनाऐ थे. शुरुआत में इन्होनें टेनिस बॉल से क्रिकेट खेलना शुरू किया था. इसके बाद क्रिकेट के प्रति जुनून को देखकर उनके घरवालों ने धर्मशाला की ही हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन एकेडमी में इनका एडमिशन करवा दिया गया था.;रेणुका सिंह ने महज 13 वर्ष की उम्र में ही गेंदबाजी करना शुरू कर दिया था. रेणुका सिंह ठाकुर ने 2019 में एकदिवसीय टूर्नामेंट में सबसे अधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड भी बनाया था उन्होंने इस दौरान 30 विकेट चटकाए थे. साथ ही आपको बता दें, रेणुका हिमाचल की एकमात्र ऐसे गेंदबाज हैं. जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में हैट्रिक ली हुई है. वहीं हाल फिलहाल के प्रदर्शन की बात करें तो इन्होंने कॉमनवेल्थ 2022 गेम्स के दौरान बारबाडोस टीम के खिलाफ मैच में 4 ओवर में 10 रन देकर चार विकेट चटकाए थे.
To get secure cheap & best deal from Flipkart, Amazon, Ajio, and Myntra then do join our Telgram group.
Discussion about this post