मैक रुथरफोर्ड ऐसा लड़का है. जो 16 वर्ष की उम्र में ही पूरी दुनिया घूमने निकला है और इसके लिए उसने एयरोप्लेन का सहारा लिया है. ये कई महीने से पूरी दुनिया के चक्कर काट रहे हैं. अभी तक रुथरफोर्ड कई देशों में यात्रा कर चुके हैं. हाल ही में इनका विमान अहमदाबाद एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंड हुआ है. जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो रही हैं, तो चलिए जानते हैं मैक रुथरफोर्ड के बारे में और साथ ही यह भी बताएंगे कि इन्हे महज 16 साल की उम्र में प्लेन उड़ाने का लाइसेंस कैसे मिल गया है.
यह भी पढ़े-विराट और अनुष्का ने शेयर की बेटी वामिका की पहली झलक, बेटी का क्यूट अंदाज देखने लायक
विमान से दुनिया घूमने निकले 16 वर्षीय मैक रुथरफोर्ड
बता दें, 16 साल के मैक रुथरफोर्ड ब्रिटिश – बेल्जियम के पायलट हैं. इन्हे बेल्जियम एयरोप्लेन अथॉरिटी के द्वारा 16 वर्ष की उम्र में ही हवाई जहाज उड़ाने का लाइसेंस मिल चुका है. बीते रविवार को इन्होनें अहमदाबाद एयरपोर्ट पर भारी बारिश के बीच अपने विमान की सुरक्षित लैंडिंग कराई और इसकी तस्वीरें एयरपोर्ट कर्मचारियों ने क्लिक करके सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी. जो हर तरफ वायरल हो रही है. इस छोटी सी उम्र में पायलट के इस काम को हर कोई सराह रहा है.
बताया गया ये अहमदाबाद एयरपोर्ट पर ईंधन भरवाने के लिए रुके थे और उन्होंने ईंधन भरवाने के बाद फिर से अपनी यात्रा शुरू कर दी है. बता दें, इनकी यात्रा 23 मार्च को बुलगारीया की राजधानी सोफिया से शुरू हुई थी और खास बात यह है कि इनके साथ इस यात्रा में कोई दूसरा शख्स मौजूद नहीं है. यह रिकॉर्ड बनाना चाहते हैं यह चाहते हैं कि उनका नाम गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज हो. आपको बता दें, पहले से यह रिकॉर्ड 18 साल के ट्रेविस लूडो के पास है.
बहुत कम उम्र में सीखे प्लेन उड़ाने के गुण
आपको जानकर अचरज हो सकता है. मैक रुथरफोर्ड ने महज 7 वर्ष की उम्र से ही प्लेन चलाने की बारीकियां सीख ली थी. इनके माता और पिता दोनों ही पायलट हैं और दोनों ने ही अपने बच्चे को शुरुआत से ही प्लेन उड़ाने के बारे में सारी जानकारियां दे दी थी. इन्होंने पहली बार 15 वर्ष की उम्र में लाइसेंस लिया था और अब 16 बरस की उम्र में यह पूरी दुनिया घूमने निकल पड़े हैं. कहना गलत नहीं होगा अगर इनके साथ सब कुछ सही रहता है तो यह जल्द ही ट्रेविस लूडो के रिकॉर्ड को तोड़ कर अपना नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज करवा देंगे.
यह भी पढ़े-कभी होटल में वेटर का काम करते थे आईएएस बनकर मेहनत से सबको हैरान कर दिया
Discussion about this post