Anupama: पिछले कर महीनों से सबसे ज्यादा TRP बटोरने वाला शो अनुपमा, में किंजल बनने वाली है मां। रूपाली गांगुली (Anupama) के सुपर-डुपर हिट सीरियल अनुपमा (Anupama) में अब नया मोड़ आ गया है। शो की कहानी अब दिलचस्प होने लगी हैं। एक के बाद एक नए ट्विस्ट इस सीरियल में आ रहे हैं। अनुपमा ने पिछले एपिसोड में दिखाया गया है कि राखी दवे जिसे शाह हाउस ने सब नागिन बुलाते हैं, अपनी बेटी की प्रेगनेंसी के बारे में जान कर वापस शाह हाउस में एंट्री ले लेती है। नागिन यानी राखी दवे को देख कर शाह परिवार के सब लोग चौंक जाते है। राखी दवे के आने से फिर से घर की शांति भंग होने वाली है। पारितोष यानी तोशु के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर (Paritosh Extra Marital Affair) भी जल्द ही सबके सामने आने वाला है।
शाह हाउस में राखी दवे की एंट्री
शाह हाउस में एंट्री करते ही राखी दवे फिर से घरवालों के साथ बदतमीजी करती हुई नजर आएंगी। सब के सामने वो अनुज कपाड़िया को पहचानने से मना कर देगी। अनुज भी मौके पर चौका लगाते हुए उनकी थोड़ी उसकी टांग खीच देंगे। राखी दवे पहले भी अनुपमा (Anupama) को नीचा दिखाने का कोई मौका नहीं छोड़ती थी और अब फिर से राखी अनुपमा को नीचा दिखाने की कोशिश करेंगी। पर अपनी बेटी किंजल के मां बनने की खुशी में वो सब भूल जाती है।
नए एपिसोड में राखी दवे अपना बेटी किंजल को अपने घर ले जाने की बिक कहती हुई नजर आएंगी। राखी दवे अपनी बेटी किंजल से कहेंगी कि किंजल उनके साथ मायके चली आए क्योंकि शाह हाउस में उसकी देखभाल ठीक से नही हो पाएगी। किंजल इसके लिए मना कर देती है।
Read More: Amalaki Ekadashi 2022: कब है इस बार आमलकी एकादशी? जानिए शुभ मुहूर्त और इसका महत्व
शाह हाउस में होगी अनुपमा की एंट्री?
राखी दवे किंजल से कहेंगी की अगर शाह हाउस में अनुपमा होती तो वह उसे वहां छोड़ देती। ये बात सुनते ही बा अपने शैतानी दिमाग के घोड़े दौड़ाएगी और बा सोचने लगती कि,अगर अनुपमा (Anupama) शाह हाउस में होगी तो किंजल की देखभाल भी अच्छे से हो पाएगी। अब देखते है कि अनुपमा क्या फैसला लेती है। क्या अनुपमा (Anupama) फिर से शाह हाउस आपस आ जायेगी?
सामने आएगा पारितोष का अफेयर का सच
एक और नया ट्विस्ट आएगा घर वालों के सामने। राखी दवे को पता चलेगा कि तोशू उसकी बेटी को धोखा दे रहा है।
इन सब बीच के बीच अनुपमा (Anupama) और अनुज का रिश्ता क्या मोड़ लेगा..ये तो आगे आने वाले एपिसोड में ही पता चलेगा।