Anupama : काव्या जो घर छोड़के चली गई थी अभी घर में वापस आ चुकी है
अनुपमा सीरियल में हम देख रहे थे कि कई दिनों पहले काव्या घर से कही चली गई थी, जिनका किसी को कोई पता तक नही था वो मकर संक्रांति के दिन घर में वापस आ चुकी है जिनकी वजह से नंदनी और समर में बहुत बड़ा झगड़ा हो गया था ऐसा लग रहा था की समर और नंदनी दोनो अलग हो जायेगे। काव्या ने घर में वापस आते ही वनराज को काफी सारी बाते सुना डाली क्योंकि वनराज ने काव्या की भांजी यानी नंदनी को बहुत कुछ भला बुरा कह के घर से जाने को कह दिया था, और इसी वजह से काव्या ने वापस आते ही अपने पति वनराज पर सवालों की बंदूक तान दी क्योंकि पहली बार घरवालों में से किसी ने काव्या की साइड लेने की कोशिश की है।अनुपमा (Anupama) और बाकी घर वालो को काव्या का कहना बिलकुल सही लग रहा है पर जिस मौके पर उन्होंने ये बात की है वो सही नही है। काव्या भावुक होकर सभी घरवालों और बापूजी से सवाल करती है की उनके घर छोड़ के जाने से किसी को कोई फर्क नही पड़ता किसी ने उन्हे घर छोड़ के जाने से नही रोका और ना ही किसी ने उन्हें उनसे घर छोड़ कर के जाने के बाद कॉन्टैक्ट करने की कोशिश की, बापूजी और बा इस बात की सफाई देते हुए कहते है की बापूजी ने कई बार काव्या से बात करने की कोशिश की उन्हें कॉल भी किया पर काव्या ने उनके कॉल का कोई जवाब नही दिया। काव्या इस पर कहती है की उन्हे जाने के बाद उन्हें कॉल किया पर जब वो जा रही थी तो उन्हे किसी ने रोका भी नही।
काव्या नंदनी के साथ घर में जो कुछ भी हुआ उसके लिए वनराज से जवाब मांगती है पर वनराज को अपनी कही बातों का कोई पछतावा नहीं है वो अब भी यही कहते है की उन्होंने जो भी नंदनी से कहा वो अब भी वही कहेंगे, इस पर काव्या कहती को इस पर और भी ज्यादा गुस्सा हो जाती है।
ये भी पढ़ें : 80 हजार रुपये के बजट के अंदर खरीद सकते हैं Maruti Wagonr, Aulto Zen जैसी कार
वही समर की बहन पाखी जो कि फॉरेन जाना चाहती थी अपनी आगे की पढ़ाई के लिए अनुपमा (Anupama) पाखी को समझाती है की फर्दर स्टडीज के लिए विदेश जाना तो ठीक है पर उन्हें अपना आगे का लक्ष्य पता होना चाहिए कि वो आखिर आगे जाके बनना क्या चाहती है पाखी भी अनुपमा की बात को समझ जाती है।
वही समर भी अनुपमा (Anupama) के समझाने पर अपने और नंदनी के रिश्ते में आई दरार को भरने के लिए नंदनी को कॉल लगाते है।
वही वनराज मालविका से अपनी नजदीकियां बड़ा रहे है अनुपमा ये बात समझ जाती है और वनराज को चेतावनी देती है। पर वनराज अपनी हरकतों से बाज नहीं आते।
वनराज किसी न किसी बहाने से मालवका के पास आना चाहते है और मालविका के दिल में अपनी जगह बनाना चाहते है और इसलिए वो मकर संक्रांति के पतंगबाजी के मुकाबले में मुक्कू यानी मालविका के पार्टनर बन जाते हैं।
आगे काव्या क्या करने वाली है, समर और नंदनी के रिश्ते में क्या होने वाला है ये हम आने आने वाले एपिसोड में ही जान पाएंगे