Airtel Xstream: Airtel के द्वारा भारत में नई Xstream Premium ओटीटी सर्विस को लॉन्च किया गया है। एयरटेल की इस सर्विस में Airtel यूजर्स को सिर्फ एक सब्सक्रिप्शन पर 15 OTT प्लेटफॉर्म्स के कंटेंट उपलब्ध होंगे। एयरटेल की इस सर्विस में मंथली और एनुअल दोनों तरह के सब्सक्रिप्शन प्लान होंगे।
कहा गया है कि यह 10,000 से ज्यादा फिल्मों और टीवी शो का एक्सेस एक ही प्लेटफॉर्म पर प्रदान कर पायेगा।
पहले एयरटेल के इस सब्सक्रिप्शन के लिए 49 रुपये प्रति महीना व 499 रुपये प्रतिवर्ष खर्चा करने होते थे। Airtel का दावा है कि Xstream सर्विस में 10,000 से भी ज्यादा फिल्में, टीवी शो और ऑरिज़नल अंग्रेजी के साथ 13 भारतीय भाषाओं में मिलेंगे।
Airtel के द्वारा वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विस Xstream Premium लॉन्च की है जिसमे एयरटेल के यूजर्स को 15 भारतीय और ग्लोबल OTT की सर्विस अब एक प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध हो पाएंगे है एयरटेल की यह सर्विस सभी जगहों पर उपलब्ध है Airtel Xstream Premium मंथली की कीमत 149 रुपये है
केवल एयरटेल यूजर्स ही इस सर्विस का लाभ उठा पाएंगे।
इसके अलावा Airtel Xstream Premium का एनुअल सब्सक्रिप्शन भी एयरटेल ग्राहक ले सकते हैं इसके एनुअल सब्सक्रिप्शन की कीमत 1499 रुपये है।
Airtel Xstream service सेट-टॉप बॉक्स में भी उपलब्ध होगी नई सर्विस Airtel Xstream प्लेटफॉर्म का ही एक अपग्रेड वर्जन है।
यूजर्स इस सर्विस का लाभ लेने के लिए Airtel Xstream ऐप को Android और iOS प्लेटफॉर्म पर डाउनलोड कर सकते हैं।
Read More: जानें क्या है SBI Collect, क्या है इसके फ़ायदे ?
15 OTT प्लेटफॉर्म
आपके मौजूदा एयरटेल के ऐप में भी ऑटोमेटिक Airtel Xstream Premium अपग्रेड हो जाएगा। Airtel Xstream प्रीमियम के सब्सक्राइबर्स को 10000 से ज्यादा मूवी और शो का एक्सेस एयरटेल के ग्राहकों को मिलेगा और इन सभी प्लेटफॉर्म SonyLIV, ErosNow, Lionsgate Play, Hoichoi, ManoramaMax, Shemaroo, Ultra, HungamaPlay,EPICon, Docubay, DivoTV, Klikk, Nammaflix, Dollywood और Shorts TV का एक्सेस भी एयरटेल ग्राहकों को मिलेगा।
ये सब कुछ आपको एक ही subscription में मिल पाएगा आपको अलग अलग लेने की जरूरत नही होगी पर एक दिक्कत ये रहेगी कि Airtel Xstream के यूजर्स को Netflix और Disney + Hotstar का सब्सक्रिप्शन नहीं मिलेगा।
एयरटेल की इस नई सर्विस के जरिए Airtel का प्लान 2 करोड़ यूजर्स को और ऐड करने का है।
Airtel Digital के CEO, आदर्श नायर बताते है कि Airtel Xstream Premium एक मार्केट में एक गेम चेंजिंग इनोवेशन हो सकता है, जो कंटेंट डिस्कवरी, अफोर्डेबिलिटी और डिस्ट्रीब्यूशन जैसी समस्याओं का समाधान लेकर मार्केट में आयेगा।