यूपीएससी की परीक्षा को पास करने के लिए अभ्यर्थी को जी तोड़ मेहनत करनी पड़ती है. इस परीक्षा में सफलता हासिल होने के लिए अभ्यर्थी को तीन परीक्षाओं से होकर गुजरना होता है. इसमें पहले चरण में प्री परीक्षा होती है. उसमें सफलता हासिल करना कंपलसरी होता है. दूसरे चरण में मेंस एग्जाम होता है और यह क्लियर होने के बाद बारी इंटरव्यू के आती है. अक्सर देखा जाता है. जो लोग मेंस परीक्षा में अच्छा करते हैं, लेकिन इंटरव्यू में कुछ खास नहीं कर पाते हैं. उन्हें इस परीक्षा में बहुत कम सफलता नसीब होती है. वहीं कुछ ऐसे भी लोग होते हैं. जो मेंस परीक्षा में ठीक-ठाक करके काम चला लेते हैं, लेकिन उनका इंटरव्यू एकदम बढ़िया होता है. इस आर्टिकल में हम आपको यूपीएससी की परीक्षा में 26 वीं रैंक हासिल करने वाले उत्सव आनंद के बारे में बताने वाले हैं. आखिर उनसे इंटरव्यू में कैसे सवाल किए गए थे.
अधिकारियों की फ्रीडम पर पूछा गया सवाल

उत्सव आनंद से यूपीएससी के पैनल द्वारा पूछा गया कि क्या कोविड-19 की दौरान जो परमिशन कर्मचारियों और अधिकारियों को दी गई थी कि वह घर से रहकर भी काम कर सकते हैं. ऐसा हमेशा हमेशा के लिए कर देना चाहिए. इस पर उत्सव आनंद ने जवाब दिया और कहा कि अधिकारियों को फ्रीडम होनी चाहिए, लेकिन इतनी भी फ्रीडम नहीं होनी चाहिए कि वह जब चाहे ऑफिस में आकर काम करें और जब चाहे work-from-home करने लग जाए. इसके साथ ही उन्होंने कहा कार्यालय बंद नहीं होने चाहिए. वहीं बता दें, उत्सव आनंद से दिल्ली के फ्री मॉडल पर भी बातचीत की गई और उन्होंने सारे सवालों के जवाब तर्कों के साथ दिए.
बिहार पर भी हुई बातचीत

उत्सव आनंद के इस इंटरव्यू में बिहार के ऊपर भी बात हुई और पूछा गया कि भारत का राज्य बिहार सबसे अधिक पिछड़ा हुआ क्यों है. इसका उत्सव ने तर्क के साथ जवाब देते हुए कई विदेशी उदाहरण दिए और कहा बिहार में इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट को विस्तार देने की जरूरत है. इंडस्ट्री ना लगने का सबसे बड़ा कारण मुझे लगता है बाढ है. सबसे पहले सरकार को बाढ़ को रोकने के लिए कुछ करना चाहिए. जिससे लोगों की परेशानी कम हो.
एक अभ्यर्थी से सुनी गई कविता

बिहार से ताल्लुक रखने वाली श्रेया ने यूपीएससी की परीक्षा में 71 वी रैंक हासिल की थी. उनके मुताबिक इनसे भी इंटरव्यू में कई तरह के उलझाने वाले सवाल पूछे गए इनसे इंटरनेशनल रिलेशन और इकोनॉमी पर कई सारे सवाल पूछे गए. वहीं जो पैनल का मन बदल गया तो उन्होंने मुझसे कविता भी सुनी.
To get secure cheap & best deal from Flipkart, Amazon, Ajio, and Myntra then do join our Telgram group.
Discussion about this post