बीते दिनों ही आमिर खान की मच अवेटेड लाल सिंह चड्ढा थिएटर्स में रिलीज हुई. भले ही इस फिल्म को हम मच अवेटेड कह रहे हैं लेकिन जिस तरह का रिस्पांस इस फिल्म को दर्शकों ने दिया. उसको देखकर तो कतई नहीं लगता आमिर खान ने इस फिल्म के साथ अपनी एक्टिंग को जस्टिफाई किया. इस फिल्म ने अपने बजट से भी कम कारोबार किया और इसके साथ में मेकर्स को तगड़ा चुना लगा. लाल सिंह चड्ढा के फ्लॉप होने के बाद से तरह-तरह की बातें आमिर खान और करीना कपूर के बारे में कहीं जा रही हैं. ऐसे में अब खबर आई है कि आमिर खान भारत छोड़ने वाले हैं. कहा गया वह 2 महीने का ब्रेक लेने वाले हैं और अमेरिका अपने परिवार के साथ रवाना हो रहे हैं.
दो महीने के लिए देश छोड़कर जा रहे हैं आमिर खान

जानकारी में बताया गया है कि आमिर खान अब ब्रेक लेना चाहते हैं और कुछ समय वह सुकून की जिंदगी बिताना चाहते हैं. गौरतलब है 180 करोड रुपए की लागत से बनाई गई लाल सिंह चड्ढा को भारी भरकम नुकसान हुआ है. इस फिल्म ने पहले वीकेंड में महज 45.83 करोड की कमाई करी थी. जो मेकर्स की उम्मीद के मुताबिक बिल्कुल भी अच्छी नहीं है. कहा जा रहा है आमिर खान “लाल सिंह चड्ढा” के परफॉर्मेंस से बहुत ज्यादा निराश है और कुछ हफ्तों तक आराम करना चाहते हैं. बता दें, इस फिल्म का लंबे समय से इंतजार किया जा रहा था और कहां जा रहा था आमिर खान की तमाम फिल्मों का विरोध हुआ लेकिन सब फिल्में दर्शकों ने बेहद पसंद की थी,
लेना चाहते हैं आराम

लेकिन इस बार आमिर खान जलवा दिखाने में नाकामयाब साबित हुए हैं. इसके अलावा आपको बता दें, आमिर खान की फिल्म के सामने अक्षय कुमार की रक्षाबंधन भी रिलीज हुई थी, लेकिन रक्षाबंधन को भी बॉयकॉट ट्रेंड के चलते कोई रिस्पांस नहीं मिला. पिछले कुछ सालों से बॉलीवुड की फिल्मों के खिलाफ अलग ही तरह का बॉयकॉट ट्रेंड चलाया जाता है और उसका नतीजा होता है सभी फिल्में फ्लॉप हो जाती है. कुछ गिनी चुनी फिल्मों को छोड़ दें तो बीते सालों में बॉलीवुड की सब फिल्में फ्लॉप ही साबित हुई हैं.
To get secure cheap & best deal from Flipkart, Amazon, Ajio, and Myntra then do join our Telgram group.
Discussion about this post