हमने एक कहावत बचपन से सुनी है. भगवान जब देता है छप्पर फाड़ के देता है. यह कहावत उस समय सही हो जाती है. जब ऐसे उदाहरण हमारे सामने आते हैं. अब हाल ही में मध्य प्रदेश से आए इस उदाहरण को ही ले लीजिए. यहां आदिवासी महिला जंगल में लकड़ी लेने गई थी और उसे लकड़ी बीनते हुए एक लाखों का हीरा मिल गया. जब उसे पता चला कि उसको पाए गए हीरे की कीमत लाखों में है तो वह भी खुशी के मारे झूम उठी. उसने भी बड़े-बड़े सपने संजोने शुरू कर दिए. पुरुषोत्तमपुर गांव की रहने वाली गेंदा बाई नाम की महिला को करीब साढ़े 4 बजे के आस पास 4.39 कैरेट का हीरा मिला. जिसके बाद उसके घर में खुशी का माहौल है.
यह भी पढ़े-पिता गांव में मिठाई की दुकान चलाते थे, बेटी खर्चे के लिए बच्चों को ट्यूशन पढ़ाती, अब बन गई हैं आईएएस
जंगल में मिला लाखों का हीरा
50 वर्षीय आदिवासी महिला गेंदा बाई के अनुसार वह हर रोज की तरह तीन-चार दिन पहले भी पोखरी के जंगलों में खाना पीना बनाने के लिए लकड़ियां खोजने गई थी. उस दौरान जब वह लकड़ियां खोज रही थी तभी उनके सामने एक कांच का टुकड़ा पड़ा हुआ मिला. पहली बार में उन्होंने इस टुकड़े को देखकर पीछे छोड़ दिया, लेकिन दूसरी बार में उस टुकड़े को उठाकर उन्होंने सोचा क्यों ना इसे अपने पति को दिखाया जाए.
इसी सिलसिले में महिला घर आ गई. इसके साथ ही उस हीरे को भी उठा कर ले आई और उन्होंने अपने पति को दिखाया। पति को पहले पल में लगा कि यह वास्तव में हीरा है लेकिन उसको विश्वास नहीं हुआ तो उसने सलाह दी कि इसको कलेक्ट्रेट ऑफिस में ले जाना चाहिए. जहां पर इसकी असलियत पता चल जाएगी. अब दोनों पति-पत्नी उस हीरे को लेकर कलेक्ट्रेट ऑफिस गए. जहां पर उसे चेक कराया गया तो यह असली हीरा था और इस हीरे की कीमत 15 से 20 लाख रुपए बताई गई.
पैसों से करेंगी बेटियों की शादी
अब गेंदा बाई को पता चल चुका है. उन्हें जो हीरा मिला है. उसकी कीमत 15 से 20 लाख रुपए है. उन्होंने बातचीत में कहा कि उनके घर में 8 बच्चे हैं. उनके घर की आर्थिक कंडीशन बेहद खराब है लेकिन अब वह इन पैसों से अपनी बेटियों की अच्छे से शादी करेंगी और बच्चों को शिक्षा दिलवाने का काम करेंगी. इसके साथ ही आपको बताते चलें इस महिला को इस हीरे की कीमत अभी नहीं मिलेगी. सबसे पहले इस हीरे की नीलामी करी जाएगी और नीलामी में जितने पैसे का यह हीरा बेचेगा. उस पैसे से टैक्स काटकर बाकी का पैसा इन्हें दे दिया जाएगा. कहना गलत नहीं होगा. भगवान ने गेंदा बाई को छप्पर फाड़ कर दिया है. इस पैसे से इनकी जिंदगी तो नहीं कट सकती, लेकिन कुछ समस्याएं जरूर दूर हो जाएंगी.
यह भी पढ़े-रेहडी लगाने वाला शख्स बन गया अमीर, मोबाइल की मदद से कमाए लाखों रुपए
Discussion about this post