मृत्यु अंतिम सत्य होता है. इसके बारे में हर कोई जानता है. आपने एक कहावत सुनी होगी. जाको राखे साइयां मार सके ना कोई’ जिस पर खुदा का हाथ होता है. वह किसी न किसी तरह से बच ही जाता है. इस आर्टिकल में हम आपको एक ऐसे शख्स के बारे में बताने वाले हैं. जो भारत का नहीं बल्कि जापान का है और इस शख्स के ऊपर खुदा की मेहरबानी किस कदर है. इस बात का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं. यह शख्स दो परमाणु हमलों की मार झेल चुका है. नागासाकी और हिरोशिमा में हुए परमाणु हमले में यह शख्स शामिल था लेकिन यह शख्स फिर भी जिंदा बच गया. अब यह कहावत इस पर बिल्कुल सटीक बैठ रही है.

जापान के जिस आदमी के बारे में हम आपसे बात कर रहे हैं. वह दो परमाणु हमलों को खुद अपनी आंखों से देख चुके हैं. इनका नाम त्सुतोमु यामागुची है. यामागुची हमलों से बचकर 93 साल तक जीवित रहे और इस दौरान उन्होंने घटनाओं का जिक्र भी किया. उन्होंने एक साक्षात्कार में बताया. जब यह दोनों हमले हुए थे. उस समय वह इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे थे. और वह इस दौरान दोनों परमाणु हम लोगों के जबरदस्त तरीके से शिकार हुए थे. हालांकि, ये फिर भी बच गए. उन्होंने कहा वह एक बार यात्रा कर रहे थे. यह यात्रा सुबह की थी उन्होंने देखा कि एक एरोप्लेन से पैराशूट गिर रहे हैं. इस दौरान तेज तेज आवाजें भी आ रही थी. शुरुआत में यामागुची को यह पैराशूट्स मैग्नीशियम लाइट्स लगे थे क्योंकि यह एक इंजीनियरिंग के स्टूडेंट के परपस से सोच रहे थे.

उन्होंने आगे कहा धीरे-धीरे मौसम में बदलाव आ रहे थे और चारों तरफ अँधेरा होता जा रहा था. मेरे सिर में भी दर्द होने लगा था और कुछ समय बाद मुझे लगा कि मैं अब मर चुका हूं, लेकिन मैंने पैर चलाने की कोशिश की तो मेरे पैर इधर-उधर हो रहे थे तो तो मैंने यहां से निकलने की कोशिश की लेकिन मेरे लिए यह सब आसान नहीं था. मेरा चेहरा उस दौरान बुरी तरह से जल चुका था. उन्होंने कहा उन्हें नहीं पता वह अगली सुबह कैंप में कैसे पहुंचे थे. यह घटना नागासाकी में हुई थी. और फिर यही दर्द देने वाला घटनाक्रम का नजारा उन्होंने हिरोशिमा में देखा था. उन्होंने कहा वह जैसे तैसे इस परिस्थिति से निकलकर अपने बॉस के यहां आ गए थे लेकिन मुश्किलों ने यहां भी साथ नहीं छोड़ा और कुछ ही समय बाद वहां भी एक धमाका हुआ. इस धमाके में उनके हाथ पर बंधी. सारी पट्टियां खुल गई थी और वह बुरी तरह रेडिएशन का शिकार हो गए थे. यह बताते हैं. भले ही वह कई बार भाग्य की वजह से जीवित रहे लेकिन आज भी उन्हें रेडिएशन की वजह से काफी दिक्कत होती है.
To get secure cheap & best deal from Flipkart, Amazon, Ajio, and Myntra then do join our Telgram group.
Discussion about this post