केंद्र सरकार की तरफ से हाल ही में एक लिस्ट जारी की गई है. जिसमें उन शिक्षकों के नाम लिखे हुए हैं. जिनको इस बार राष्ट्रपति पुरस्कार मिलना है. शिक्षा के क्षेत्र में काम करने वाले इन 46 शिक्षकों को इस बार राष्ट्रपति पुरस्कार दिए जाने की पेशकश की गई है और इन्हीं 46 शिक्षकों में से 2 शिक्षक बीकानेर राजस्थान के भी हैं. राजस्थान के दो शिक्षकों को इस बार शिक्षा के क्षेत्र में अदम्य काम करने के लिए राष्ट्रपति शिक्षा पुरस्कार दिया जाएगा. बता दें, बीकानेर की शिक्षिका सुनीता गुलाटी को इस बार शिक्षक अवार्ड देने की बात की गई है.
बीकानेर के दो शिक्षकों को मिलेगा राष्ट्रपति अवार्ड

वहीं उदयपुर के दुर्गाराम मुवाल का नाम भी इन 46 शिक्षकों की सूची में शामिल है. जिन्हें इस बार राष्ट्रपति शिक्षक पुरस्कार दिया जाएगा. बता दें, केंद्र सरकार ने बीते गुरुवार को यह सूची जारी की थी. साथ ही सुनीता गुलाटी ने उन बच्चों के लिए काफी काम किया है. जो बच्चे आर्थिक रूप से पिछड़े हुए हैं या कमजोर हैं. बता दें, शिक्षिका सुनीता गुलाटी राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में बच्चों को शिक्षा देने का काम करती हैं. कहने को तो सुनीता गुलाटी ने इस विद्यालय को एक सामान्य शिक्षिका के तौर पर ज्वाइन किया था लेकिन इनके काम करने का तरीका और इनके बच्चों को पढ़ाने का अंदाज लोगों और बच्चों के लिए चहेता बन गई है.
प्रेरणादाई हैं ये शिक्षक

वजह है इन्होंने बच्चों को पढ़ाने के साथ-साथ आर्थिक रूप से पिछड़े बच्चों के लिए काम करना शुरू कर दिया और खुद को रिहेबिलेशन कौंसिल ऑफ इंडिया में रजिस्टर करवा लिया. सुनीता गुलाटी तमाम शिक्षकों के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं. यह उन शिक्षकों के लिए खासकर प्रेरणा का स्रोत है. जो शिक्षक सरकार की तरफ से पूरी सैलरी लेते हैं लेकिन बच्चों को पूरी कर्तव्यनिष्ठा के साथ नहीं पढ़ाते हैं.
To get secure cheap & best deal from Flipkart, Amazon, Ajio, and Myntra then do join our Telgram group.
Discussion about this post