इन दिनों सोशल मीडिया पर बिहार का एक ही 11 वर्षीय लड़का काफी ज्यादा वायरल हो रहा है. इस लड़के का नाम सोनू कुमार है जो कि बिहार के नालंदा जिले का रहने वाला है. दरअसल, बीते दिनों सोनू कुमार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पास पहुंचा था और इसने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अपने पिता की शिकायत करते हुए कहा कि मेरे पिता शराब पीते हैं जिसके वजह से मैं अपनी पढ़ाई नहीं कर पा रहा हूं. यह सारा पैसा शराब में उड़ा देते हैं और मुझे पढ़ाई नहीं कराते हैं.
इतना ही नहीं सोनू ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अपने पढ़ाई के लिए किसी अच्छे स्कूल में दाखिला के लिए भी बात की थी. जिसके बाद से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने किसी खास व्यक्ति से उसका किसी अच्छे स्कूल में एडमिशन कराने की बात कही. हालांकि, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आश्वासन के बाद भी अभी तक सोनू कुमार का एडमिशन नहीं हुआ है. लेकिन इस दौरान का सोनू कुमार का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है और इस वीडियो के वायरल होने के बाद से तमाम बड़े बड़े सेलिब्रिटी और नेता सोनू की मदद करने की बात कर रहे हैं.
वहीं जब यह वीडियो वायरल हुआ तो बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजप्रताप ने भी सोनू से बात करना चाहा और उन्होंने वीडियो कॉल पर सोनू से बात किया और कहा कि तुम्हें जहां भी एडमिशन लेना होगा बताओ हम वहां तुम्हारा एडमिशन करा देंगे इतना नहीं इसके बाद तेज प्रताप यादव सोनू से कहते हैं कि तुम पढ़ लिखकर IAS बन जाओ उसके बाद हमारे अंडर काम करना.
हमारा सरकार होगा उस टाइम जिसके बाद सोनू पलट कर जवाब देता है कि मैं IAS बन गया तो किसी के अंडर काम नहीं करूंगा मैं आपका एहसान नहीं भूलूंगा लेकिन मैं आपके अंडर काम नहीं करूंगा इसके बाद तेज प्रताप यादव फोन काट देते हैं. और यह वीडियो यहीं खत्म हो जाता है. हालांकि इस दौरान का तेज प्रताप का यह वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है और इस वीडियो को देखने के बाद से लोग तेज प्रताप यादव का खूब मजाक उड़ा रहे हैं.
यह भी पढ़े-पूजा भट्ट हैं सोहेल खान और सीमा के तलाक का कारण, दोनों करने जा रहे हैं एक दूसरे से शादी?
Discussion about this post